trendingNow12773231
Hindi News >>रिलेशनशिप
Advertisement

कहीं कंट्रोलिंग नेचर का तो नहीं है आपका पार्टनर? इन इशारों से सामने आ जाएगा सच

दो प्यार करने वाले इंसानों के बीच रिश्ता तभी मजबूत होता है, जब वो एक दूसरे पर पक्का यकीन करे, अगर विश्वास की कमी है तो कोई एक पार्टनर दूसरे को कंट्रोल करने की कोशिश करता है, जिसे पहचानना बेहद जरूरी है.

कहीं कंट्रोलिंग नेचर का तो नहीं है आपका पार्टनर? इन इशारों से सामने आ जाएगा सच
Shariqul Hoda|Updated: May 26, 2025, 05:47 AM IST
Share

Controlling Partner: मौजूदा दौर में काफी लोग ऐसा चाहते हैं कि उसकी जिंदगी में एक ऐसा शख्स आए जो आपके दिल ओ जान से प्यार करे. ट्रू लव आपकी जिंदगी को बदल सकता है और इसमें पॉजिटिव चेंज ला सकता है, लेकिन कई बार आपका साथी इतना ज्यादा पजेसिव हो जाता है, कि वो आपको कंट्रोल करने लगता है. केयर करना कोई बुरी बात नहीं, लेकिन अगर वो इसके एवज में आपको हद से ज्यादा काबू करने की कोशिश कर रहा है, तो समझ जाएं ये रेड फ्लैग है. आइए कंट्रोलिंग नेचर को कैसे पहचानें.

कंट्रोलिंग पार्टनर की निशानियां

1. पर्सनल स्पेस न देना

जब आप प्यार में होते हैं तो एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना चाहिए, लेकिन इसका मतलब ये बिलकुल भी नहीं है कि लव पार्टनर आपको पर्सनल स्पेस न दे. जिसमें आप बुक पढ़ें, खुद के पसंद की मूवी देखें या फिर एकांत में रह सकें. हमेशा चिपके रहना भी सही नहीं है.

2. किसी और से बात न करने दे

अगर आपका पार्टनर ये चाह रहा है कि आप हमेशा उसी से बातें करें, और अपने दोस्तों को इग्नोर करें या उनसे दूरी बना लें, तो ये तरीका सही नहीं है. कुछ पार्टनर तो रिलेटिव को भी अवॉइड करने को कहते हैं. जिंदगी में प्यार के रिश्ते के अलावा भी बाकी रिलेशन उतना ही अहम है, क्योंकि मुसीबत में पड़ने पर दोस्त और रिश्तेदार काम आते हैं. 

3. एक जैसी च्वाइस के लिए फोर्स करना

दो लोगों में कुछ कॉमन चीजें या हैबिट्स होंगी जिसकी वजह से प्यार का रिश्ता बनता है, लेकिन इसका मतलब ये जरा भी नहीं है कि लव पार्टनर के बीच सब आदतें एक जैसी हों. अगर एक को टीवी सीरियल देखना पसंद है, तो दूसरे को स्पोर्ट्स में इंटरेस्ट हो सकता है. किसी को मीठा खाना पसंद है तो किसी को नमकीन अच्छा लगता है. अगर पार्टनर ये कहे कि मुझे जो पसंद है वैसा ही तुमको करना होगा, तो ये कंट्रोलिंग नेचर की बड़ी निशानी है.

4. हमेशा फोन चेक करना

पार्टनर अक्सर एक दूसरे का फोन और लैपटॉप यूज करते हैं, ये बहुत ही कॉमन प्रैक्टिस है, लेकिन अगर एक इंसान हद से ज्यादा पार्टनर पर निगरानी रख रहा है, फोन पर मैसेज चेक रहा है या लैपटॉप पर आपके डॉयक्यूमेंट्स पर नजर डाल रहा है, तो इसका मतलब ये है कि उसे आप पर भरोसा नहीं है, इसलिए कंट्रोल करना उसे एक जरूरी उपाय लग रहा है.

Read More
{}{}