trendingNow12844286
Hindi News >>रिलेशनशिप
Advertisement

'पसंदीदा मर्द' को दूसरी लड़की के साथ देखें तो ऐसे करें डील, भूलकर भी नहीं करेगा ऐसी हरकत!

जब आप किसी को पसंद करते हैं तो आप चाहते हैं कि वो इंसान आपसे मिले बात करें. लेकिन आपसे बात करने और मिलने की बजाए वह किसी और के साथ घूम रहा हो तो काफी बुरा लगता है. पसंदीदा मर्द को किसी दूसरी लड़की के साथ बाहर घूमता देख काफी बुरा लगता है. आइए जानते हैं इस कंडीशन को कैसे डील करें.   

'पसंदीदा मर्द' को दूसरी लड़की के साथ देखें तो ऐसे करें डील, भूलकर भी नहीं करेगा ऐसी हरकत!
Shilpa|Updated: Jul 17, 2025, 07:09 PM IST
Share

जब आप किसी को पसंद करते हैं तो उसे किसी दूसरे के साथ देख काफी दुख होता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर पसंदीदा मर्द काफी ट्रेंडी वर्ड है. पसंदीदा मर्द का अर्थ है कि आपकी लाइफ में एक ऐसा आदमी जिसे आप अन्य लोगों से ज्यादा पसंद करते हैं. खासकर आप किसी से बात कर रहे हैं आपका रिलेशनशिप शुरुआती स्टेज में है यानी दोस्ती से बढ़कर है लेकिन गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड वाला रिश्ता नहीं है. ऐसे में पसंदीदा मर्द को किसी दूसरी लड़की के साथ देखना काफी दुख पहुंचाता है. आइए जानते हैं ऐसे में क्या करना चाहिए. 

शांत रहें 
पसंदीदा मर्द को किसी दूसरी लड़की के साथ देख मन में कई सवाल उठते हैं. क्या वो आपको चीट कर रहा है कहीं उसे कोई और पसंद है. दूसरी लड़की के साथ देखने पर अच्छी फीलिंग्स नहीं आती है. आपको लगता है कि ऐसा नहीं होना चाहिए. आपको गुस्सा भी आता है और आप पैनिक भी हो जाते हैं. लेकिन ऐसे मौके पर आपको शांत रहना चाहिए. गहरी सांस लें. गहरी सांस लेने से आपकी समस्या कम हो सकती है. 

दोस्त से बात करें 
ऐसी कंडीशन होने पर अपने दोस्त से बात करें. उन्हें अपनी इस कंडीशन के बारे में बताएंगे. दोस्त के साथ चीजें शेयर करने से आपकी परेशानी और दुख कम हो सकता है. लेकिन आप ऐसे दोस्त को इस बारे में बताएं जो आपके सीक्रेट को अपने पास रख सके. 

खुद को बिजी रखें 
ऐसी कंडीशन में खुद को बिजी रखें. बिजी रखने के लिए किताब पढ़े, कोई फिल्म देखें, एक्सरसाइज करें. इन चीजों को करने से आपका तनाव कम होगा. 

पसंदीदा मर्द से एक बार बात करें 
अगर आपको काफी दुख हो रहा है तो आपको एक बार अपने पसंदीदा मर्द से बात करनी चाहिए. आपको खुलकर अपनी फीलिंग्स के बारे में बताना चाहिए. आपको पूछना चाहिए वो लड़की कौन है, क्या आपका उसके साथ कोई प्रेम भरा रिश्ता है. बात करने पर आपके सारे सवालों का जवाब आपको मिल जाएगा. 

ना करें ये काम
जब आपका पसंदीदा मर्द किसी लड़की के साथ घूम रहा हो तो आपको उस टाइम उसे कॉल नहीं करना चाहिए, या फिर उसके दोस्त से उसके बार में बिल्कुल भी नहीं पूछना चाहिए. अगर आपका पसंदीदा मर्द ऑफिस का है तो उसके डेस्क पर तो बिल्कुल भी नहीं जाना चाहिए. 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.  Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. 

Read More
{}{}