trendingNow12855561
Hindi News >>रिलेशनशिप
Advertisement

आप प्रोफेशनल लाइफ में हैं कामयाब, फिर भी रिश्तेदार शादी के लिए करते हैं परेशान? ऐसे करें इग्नोर

आप भले ही सक्सेसफुल प्रोफेशन क्यों न बन जाएं, रिश्तेदारों को चैन तब तक नहीं आता, जब तक की आपकी शादी और बच्चे न हो जाएं. ऐसे लोगों को स्मार्टली इग्नोर करना जरूरी है.

आप प्रोफेशनल लाइफ में हैं कामयाब, फिर भी रिश्तेदार शादी के लिए करते हैं परेशान? ऐसे करें इग्नोर
Shariqul Hoda|Updated: Jul 26, 2025, 07:13 AM IST
Share

How To Handle Marriage Pressure: आज की जनरेशन प्रोफेशनल सक्सेस को प्रायोरिटी देती है. करियर बनाना, फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट होना और सेल्फ डिपेंडेंट बनना उनकी पहली पसंद होती है. लेकिन कई बार रिश्तेदारों और समाज की सोच इससे मेल नहीं खाती. खासतौर पर जब शादी की बात आती है, तो भले ही आप अपने प्रोफेशन में बेहद कामयाब क्यों न हों, फिर भी कुछ रिलेटिव्स ऐसे सवाल पूछने से नहीं चूकते - "शादी कब कर रहे हो?", "इतनी उम्र हो गई, अब तो कर लो", या "अकेले कब तक रहोगे?". ये बातें बार-बार सुनकर मेंटल स्ट्रेस होना आम है. ऐसे में इन बातों को इग्नोर करना जरूरी हो जाता है, ताकि आपका कॉन्फिडेंस बना रहे और मेंटल पीस भी बरकरार रहे.

शादी के प्रेशर को कैसे स्मार्टली हैंडल करें?

1. अपनी प्रायोरिटीज को क्लीयर करें
आपको खुद पता होना चाहिए कि आपके लिए इस वक्त क्या जरूरी है - करियर, सेल्फ डिपेंडेंसी, मेंटल हेल्थ या शादी? जब आप अपनी प्रायोरिटीज  को लेकर क्लीयर होंगे, तो दूसरों की बातें आपको कम अफेक्ट करेंगी.

2. स्मार्ट रिप्लाई दें
हर बार बहस करने की जरूरत नहीं. आप हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब देकर बातचीत को मोड़ सकते हैं. जैसे - "अभी करियर पर फोकस कर रहा/रही हूं, वक्त आने पर सोचूंगा/सोचूंगी. इसकी फिक्र करने के लिए मेरे पैरेंट्स हैं, जब शादी होगी मैं आपको इनवाइट कर दूंगा."

3. लिमिट तय करें 
कुछ रिश्तेदार बार-बार वही बातें दोहराते हैं. ऐसे में आपको अपनी लिमिट तय करनी होंगी. आप साफ-साफ और पोलाइट तरीके से कह सकते हैं – “ये मेरी निजी पसंद है, इस पर बार-बार बात करके मुझे अनकंफर्टेबल न करें.”

4. अपना सपोर्ट सिस्टम मजबूत करें
दोस्त, समझदार परिवारवाले या मेंटर - ऐसे लोग जो आपकी सोच को समझते हैं, उन्हें अपने करीब रखें. वे आपको इमोशनल सपोर्ट देंगे और कॉन्फिडेंस बढ़ाएंगे.

5. सोशल मीडिया से दूरी बनाएं
अगर सोशल मीडिया पर भी शादी को लेकर सवाल या ताने मिलते हैं, तो वहां भी लिमिट सेट करें या थोड़ी दूरी बनाना ही बेहतर है. अगर सोशल साइट्स पर रहना मजबूरी है तो परेशान करने वाले रिश्तेदारों को ब्लॉक या रिस्ट्रिक्ट करें, साथ ही प्राइवेसी सेटिंग्स बढ़ा दें.

Read More
{}{}