College Life Relationship: कॉलेज लाइफ फ्रेंडशिप और रिलेशनशिप के लिहाज से बेहद अहम वक्त होता है. यही वो दौर होता है जब हम नए लोगों से मिलते हैं, गहरी दोस्तियां बनती हैं और कई बार इन जज्बान में प्यार की जगह बनने लगती है. लेकिन जरूरी नहीं कि हर अच्छी दोस्ती की मंजिल इश्क ही हो. अगर आप चाहते हैं कि आपकी दोस्ती बरकरार रहे और प्यार जैसी उलझनों में न फंसे, तो इन 5 बातों का जरूर ध्यान रखें.
1. लिमिट तय करें
दोस्ती में भी कुछ दायरे होना जरूरी हैं. दिन-रात बात करना, हर वक्त साथ रहना या पर्सनल स्पेस में दखल देना, ये सब धीरे-धीरे इमोशनल अटैचमेंट को बढ़ा सकते हैं. अगर आप चाहते हैं कि दोस्ती में लिमिटेशन रहे, तो टाइम और बिहेवियर में बैलेंस बनाए रखें.
2. इमोशनल डिपेंडेंसी से बचें
कॉलेज लाइफ में स्ट्रेस और पेशर होना आम बात है, लेकिन हर इमोशनल सिचुएशन में एक ही दोस्त पर डिपेंड रहना आपको उससे बहुत ज्यादा इमोशनल अटैचमेंट की तरफ ले जा सकता है. बेहतर है कि अपनी फीलिंग्स को दोस्तों में बांटें, लेकिन एक ही इंसान को 'इमोशनल एंकर' न बनाएं.
3. क्लियर कम्युनिकेशन रखें
अगर आपको लगता है कि सामने वाला आपकी दोस्ती को कुछ और समझने लगा है, तो वक्त रहते बात करें. रिश्तों को लेकर दोनों के इरादे साफ होने चाहिए. इससे न कोई उम्मीद पालेगा, न दिल टूटेगा.
4. ग्रुप फ्रेंडशिप को प्रायोरिटी दें
अक्सर ज्यादा अकेले समय बिताने से भावनात्मक नजदीकियां बढ़ती हैं. इसलिए कोशिश करें कि दोस्ती को ग्रुप के रूप में आगे बढ़ाएं, ताकि चीजें हल्की और कैजुअल बनी रहें.
5. सोशल मीडिया इंटिमेसी से बचें
चैट्स, इमोजी, और पर्सनल स्टोरीज शेयर करना भी दोस्ती को ‘कुछ ज्यादा’ बना सकता है. सोशल मीडिया पर दोस्ती का दायरा बनाए रखें और निजी बातें शेयर करने से पहले सोचें.