trendingNow12836505
Hindi News >>रिलेशनशिप
Advertisement

"अपने पार्टनर को बदलने की कोशिश मत करें", श्री श्री रविशंकर से जानिए प्यार और जिंदगी को संभालने के 10 तरीके

आजकल काफी लोग जज्बाती तौर पर टूटते जा रहे हैं, क्योंकि वो अपनी जिंदगी और प्यार को संभालने में नाकाम हो रहे हैं, ऐसे में आपको आध्यात्मिक गुरु की बातों पर गौर करना चाहिए. 

"अपने पार्टनर को बदलने की कोशिश मत करें", श्री श्री रविशंकर से जानिए प्यार और जिंदगी को संभालने के 10 तरीके
Shariqul Hoda|Updated: Jul 12, 2025, 07:26 AM IST
Share

Sri Sri Ravi Shankar on love and life: मौजूदा दौर में प्यार और जिंदगी के मायने बदलते जा रहे हैं, जिसके कारण पर्सनल लाइफ और रिलेशनशिप को संभालना मुश्किल होता जा रहा है. ऐसे में इमोशनल ब्रेकडाउन होना आम बात हो गई है. मशहूर स्पिरिचुअल गुरु श्री श्री रविशंकर ने 10 ऐसी बातें बताई है जो आपकी जिंदगी और प्यार के लिए बेहद अहम है. 

प्यार और जिंदगी को लेकर श्री श्री रविशंकर की नसीहत

1. "प्यार इम्परफेक्शन में परफेक्शन देखना है."
सच्चा प्यार ऐब को स्वीकार करता है और उनके पीछे छिपी आत्मा का सम्मान करता है.

2. "लाइफ एक सेलिब्रेशन है. अपनी परेशानियों को अपनी खुशियों पर हावी न होने दें."
मुश्किल वक्त में भी, शिकायतों और डर के बजाय प्यार और ग्रैटिट्यूड को चुनें.

3. "माफ कर देना एक समझार इंसान का गहना है."
रंजिश पालना प्यार को जहरीला बना देता है. माफ करना सुकून और कनेक्शन को रिस्टोर करता है.

4. "जो आपको चुनौती देते हैं, उनके लिए आभारी रहें - वो आपको बढ़ने में मदद करते हैं."
अवेयरनेस के साथ देखे जाने पर मुश्किल रिलेशनशिप भी महान स्पिरिचुअल टीचर  हो सकते हैं.

5. "रिलेशनशिप का सीक्रेट स्पेस और आजादी देना है."
सेहतमंद प्यार घुटन पैदा नहीं करता - ये दोनों भागीदारों को फ्रीली बढ़ने देता है.

6. "प्रेम कोई भावना नहीं है; ये आपका अस्तित्व ही है."
सच्चा प्यार पल भर के जज्बात तक सीमित नहीं है, ये बयां करता है कि आप क्या हैं.

7. "दूसरों की राय का फुटबॉल मत बनो."
प्यार और जिंदगी में, अपने आप में केंद्रित रहें. बाहरी आवाजों को अपने अंदर का सुकून छीनने न दें.

8. "लाइफ में, बहुत सीरियस मत बनो. इसे हल्के में लो. ज्यादा मुस्कुराओ."
एक हल्का-फुल्का नजरिया रिश्तों की कई टेंशन और गलतफहमियों को ठीक कर सकता है.

9. "जितना ज्यादा आप प्यार देते हैं, उतना ही वो आपके भीतर बढ़ता है."
प्यार एक लिमिटेड रिसोर्स नहीं है, ये एक मांसपेशी है जो इस्तेमाल के साथ मजबूत होती है.

10. "अपने पार्टनर  को बदलने की कोशिश मत करो. चेंज करना रेजिस्टेंस लाता है. प्यार ट्रांसफॉर्मेशन लाता है."
रिलेशनशिप में रियल चेंज कम्पैशन और एक्सेप्टेंस से आता है, कंट्रोल से नहीं.

Read More
{}{}