Social Media Control Before Marriage: शादी जीवन का सबसे खास मोड़ होता है, जहां दो लोग न सिर्फ एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का वादा करते हैं, बल्कि परिवार और समाज के सामने भी एक नई शुरुआत करते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया का रोल बेहद खास हो जाता है. आज के टाइम में हमारी डिजिटल इमेज भी उतनी ही अहम है जितनी हमारी असली जिंदगी. अगर आप जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, तो सोशल मीडिया एक्टिविटीज को सही तरीके से मैनेज करना बेहद जरूरी है. वरना, छोटे-छोटे पोस्ट या कमेंट्स भी बड़े विवाद की वजह बन सकते हैं.
शादी से पहले ऐसे सोशल मीडिया करें मैनेज
1. पुरानी पोस्ट्स का करें रिव्यू
शादी से पहले अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जाकर पुरानी पोस्ट्स, फोटोज और कमेंट्स को चेक करें. अगर किसी पोस्ट में अपमानजनक या एक्स-पार्टनर से जुड़ा कंटेंट है, तो उसे डिलीट या आर्काइव करना बेहतर होगा.
2. प्राइवेसी सेटिंग्स करें अपडेट
अपनी प्रोफाइल की प्राइवेसी सेटिंग्स को कड़ाई से चेक करें. निजी फोटो, लोकेशन, या रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर सावधानी बरतें. शादी से पहले बहुत ज्यादा पब्लिक इंफॉर्मेशन शेयर करने से गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं.
3. एक्सेस कम करें
अगर आपकी प्रोफाइल का पासवर्ड किसी पुराने दोस्त या एक्स-पार्टनर के पास है, तो तुरंत बदलें. शादी के बाद कोई भी अनचाहा पोस्ट रिश्ते में तनाव ला सकता है.
4. पार्टनर से करें खुलकर बात
सोशल मीडिया को लेकर आपके थॉट्स और लिमिट्स अपने पार्टनर से पहले ही डिस्कस करें. आप दोनों क्या शेयर करेंगे, क्या नहीं, इस पर क्लैरिटी जरूरी है.
5. शादी की जानकारी सोच-समझकर शेयर करें
शादी से जुड़ी हर बात सोशल मीडिया पर डालना जरूरी नहीं है. तारीख, लोकेशन या गेस्ट लिस्ट जैसे पर्सनल डिटेल्स को लिमिटेड ऑडियंस के साथ ही शेयर करें. ताकि बाद में परेशानियों का सामना न करना पड़े.