भारतीय समाज में शादी 7 जन्मों का साथ माना जाता है, लेकिन आज के समय में 7 जन्मों का रिश्ता कुछ ही समय में दम तोड़ देता है. अगर रिश्ते में सही तालमेल हो तो रिश्ता सही ट्रेक पर आ सकता है. अरेंज मैरिज में कपल का रिश्ता मजबूत करने के लिए माता-पिता का खास रोल होता है. ऐसा हम नहीं बल्कि मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी का कहना है. जया किशोरी ने माता-पिता को बच्चों की अरेंज मैरिज को मजबूत बनाने की सलाह दी है.
घर लेकर दें
जया किशोरी ने कहा कि शादी में ज्यादा पैसा खर्च करने की बजाए लड़का और लड़की के माता-पिता को पैसे जमा करके बच्चों के लिए घर खरीद लेना चाहिए. क्योंकि अरेंज मैरिज में एक बॉन्ड बनाना मुश्किल होता है. बॉन्ड बनाने के लिए प्राइवेसी की जरूरत होती है. अगर माता-पिता शुरुआत के समय में साथ ना हो तो बॉन्ड अच्छा बन सकता है. नए जोड़े को शुरुआत में कुछ समय देना चाहिए.
समय दें
शादी के तुरंत बाद माता-पिता को बच्चों से परफेक्ट कपल बनने की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए. किसी भी रिश्ते में बॉन्ड बने में समय लगता है. माता-पिता बच्चों को शुरुआत में एक दूसरे को जानने की आजादी दें.
स्पेस देना सीखें
शादी के बाद नए जोड़े को कुछ समय अकेले बिताने की जरूरत होती है. बेटा हो या बेटी हो दोनों को कुछ टाइम देना चाहिए. ताकि वह एक दूसरे से बात कर सकें, एक दूसरे को समझ सकें. माता-पिता को ध्यान रखना चाहिए कि नए जोड़े को जरूरी स्पेस जरूर मिले.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.