सुबह ऑफिस जाते समय क्या आप अपनी वाइफ को किस करते हैं. किस करना ना केवल प्यार जताने का तरीका बल्कि यह सेहत के लिए भी फायदेमंद हो सकता है. एक रिपोर्ट की माने तो अगर पति ऑफिस जाने से पहले पत्नी को किस करता है तो उनकी उम्र 4 बढ़ सकती है. आइए जानते हैं सुबह पत्नी को किस करने के फायदे.
लव थेरेपी
जर्मनी में किए गए इस रिसर्च के अनुसार जब कोई इंसान अपने पार्टनर को प्यार दिखाता है तो शरीर में ऑक्सिटोसिन हार्मोन का लेवल बढ़ जाता है. यह हार्मोन तनाव कम करता है और दिल को मजबूत बनाता है.
किस करने के फायदे
पार्टनर को किस करने से तनाव कम हो सकता है. जिससे दिमाग शांत रहता है. पॉजिटिव इमोशंस हार्टबीट और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल कर सकता है. इस छोटी आदत को अपनाने से आपका रिलेशनशिप में सुधार आ सकता है. किस करने से आप खुश रहते हैं तो खुश रहने से इंसान की इम्यूनिटी भी बढ़ सकती है जिससे बीमारी से लड़ने में ताकत मिलती है.
लंबी उम्र
डॉक्टर का मानना है कि पार्टनर को किस करने से आपका पार्टनर अच्छा महसूस होगा. ऐसे में पार्टनर खुद को मोटिवेटेड और संतुलित रखती है. सुबह की हड़बड़ी में पार्टनर के साथ छोटी-सी मुस्कान, गले लगाना, आपकी सेहत और जिंदगी को लंबा बना सकता है.