trendingNow12868793
Hindi News >>रिलेशनशिप
Advertisement

शादी में इमोशनल कनेक्शन की कमी बन रही अफेयर का कारण! ये गलती सुधार कर बचा लें रिश्ता

Lack of Emotional Attachment in Marriage: एक शादी को चलाने के साथ केवल साथ रहना जरूरी नहीं है. बल्कि शादी में इमोशनल कनेक्शन होना भी बेहद जरूरी है. कई बार समय के साथ कपल्स में इमोशनल गैप आने लगता है, जो अफेयर का कारण बन जाता है.   

शादी में इमोशनल कनेक्शन की कमी बन रही अफेयर का कारण! ये गलती सुधार कर बचा लें रिश्ता
Reetika Singh|Updated: Aug 05, 2025, 10:07 PM IST
Share

Relationship Tips: बोलते हैं कि शादी दो लोगों का नहीं, बल्कि दो परिवारों के बीच का रिश्ता होता है. लेकिन सबसे ज्यादा शादी एक इमोशनल कनेक्शन होता है, जिसमें एक साथ रहना काफी नहीं होता, बल्कि एक-दूसरे को समझना और इमोशनली जुड़े रहना जरूरी होता है. लेकिन आज के समय में शादी में इमोशनल अटैचमेंट की कमी देखने को मिलती है. इसका नतीजा ये होता है कि लोग इमोशनल कनेक्शन को बाहर किसी और में ढूंढने लगते हैं, जो अफेयर का कारण बन जाता है. इस खबर में हम कपल्स की वो गलतियों के बारे में बताएंगे, जिससे अफेयर जैसी स्थिति बन जाती है. 

 

इमोशन्स को शेयर न करना
शादी में ओपन कम्युनिकेशन सबसे ज्यादा जरूरी होता है. लेकिन कई बार पति-पत्नी एक दूसरे से अपने मन की बातें शेयर नहीं कर पाते हैं, अपने दुख-दर्द, खुशी, थकान या डर को अपने पार्टनर से नहीं बांटते. ऐसी स्थिति में धीरे-धीरे इमोशनल डिस्टेंस बढ़ने लगता है. कुछ समय तक ये नॉर्मल लगता है, लेकिन एक वक्त के बाद इंसान को अपनी फीलिंग्स शेयर करने के लिए किसी दूसरे की जरूरत होती है. ऐसे में वो व्यक्ति बाहर उस इंसान की तलाश करने लगता है, जिससे अफेयर का चांसेस बढ़ जाते हैं. 

 

क्वालिटी टाइम नहीं बिताना
शादी की शुरुआत में कपल्स के दूसरे के साथ समय खूब बिताते हैं, लेकिन समय के साथ-साथ बिजी लाइफस्टाइल, बच्चों की जिम्मेदारी, काम के प्रेशर के कारण कपल्स एक-दूसरे के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं. ऐसे में साथ में क्वालिटी टाइम नहीं बिताने के कारण, रिश्ता बोरिंग हो जाता है. समय के साथ पति-पत्नी का रिश्ता केवल जिम्मेदारी पूरी करने तक रह जाता है. लेकिन किसी रिश्ते में हर वक्त रोमांस और रोमांच की जरूरत होती है. ऐसे में जब कपल्स को एक-दूसरे से रोमांस और रोमांच का एहसास नहीं मिल पाता, तो वह बाहर उसे ढूंढने लगते हैं. 

 

इमोशनल सपोर्ट
महिला हो या पुरुष, हर इंसान को इमोशनल सपोर्ट की जरूरत होती है. हर व्यक्ति चाहता है कि उसके बातें कोई इंसान सुने, समझे और उसकी सराहना करें. लेकिन समय के साथ रिश्ते में ये चीजें भी कम होने लगती हैं. इसके कारण व्यक्ति बाहर किसी ऐसे इंसान को ढूंढने लगता है, जो उसकी इमोशनल जरूरतों को पूरा कर सके. 

Read More
{}{}