trendingNow12664139
Hindi News >>रिलेशनशिप
Advertisement

Love Marriage: प्यार कितना भी हो, लेकिन जिंदगी बिताने के लिए इन बातों पर सहमत होना जरूरी

बेपनाह प्यार होना और जिंदगी साथ बिताना, दो अलग-अलग बातें हैं. यही फर्क लव बर्ड्स समझ नहीं पाते, जिसके कारण शादी के बाद एक छत के नीचे साथ रहना मुश्किल हो जाता है.

Love Marriage: प्यार कितना भी हो, लेकिन जिंदगी बिताने के लिए इन बातों पर सहमत होना जरूरी
Shariqul Hoda|Updated: Feb 28, 2025, 10:54 AM IST
Share

Love Marriage Tips: मोहब्बत में गिरफ्तार 2 लोग अक्सर ये सोचते हैं कि उनका प्यार ही उनकी शादी को कामयाब बनाएगा. हालांकि सिर्फ प्रेम किसी रिश्ते को मजबूत और टिकाऊ बनाने के लिए काफी नहीं होत. एक सक्सेसफुल मैरिड लाइफ के लिए आपसी समझ, सम्मान और कुछ दूसरे जरूरी मसले पर सहमति जरूरी होती है. अगर आप लव मैरिज करने जा रहे हैं या पहले से इस रिश्ते में हैं, तो इन बातों पर गौर करना बेहद जरूरी है.
 

इन मुद्दों पर एकमत होना जरूरी

1. फैमिली वैल्यूज और परंपराओं पर सहमति
शादी सिर्फ 2 लोगों का ही नहीं बल्कि 2 परिवारों का भी मिलन होता है. भले ही आप अपने पार्टनर से कितना भी प्यार करते हों, लेकिन अगर आप दोनों के पारिवारिक मूल्य और परंपराएं बहुत ज्यादा अलग हैं, तो भविष्य में समस्याएं आ सकती हैं. इसलिए, ये समझना जरूरी है कि आप दोनों एक-दूसरे के परिवार के साथ कितनी सहजता से सामंजस्य बैठा सकते हैं.

2. आर्थिक स्थिति और खर्चों की समझ
शादी के बाद फाइनेंशियल कंडीशन एक बड़ा मुद्दा बन जाता है. आपके पार्टनर की बचत करने की आदतें कैसी हैं? वो खर्चीले हैं या सोच समझकर मनी स्पेंड करते हैं? क्या वो आर्थिक रूप से जिम्मेदार हैं? इन पहलुओं पर आप दोनों का नजरिया मेल खाना जरूरी है, क्योंकि पैसे से जुड़ी असहमति कई रिश्तों में तनाव पैदा कर सकती है.

3. करियर और पर्सनल एम्बिशन
अगर दोनों पार्टनर करियर ओरिएंटेड हैं, तो ये समझना जरूरी है कि वो शादी के बाद अपने पर्सनल टारगेट्स को कैसे पूरा करेंगे. क्या शादी के बाद नौकरी में कोई बदलाव आएगा? क्या एक पार्टनर को दूसरे के करियर के लिए किसी समझौते की जरूरत होगी? इन सवालों के जवाब पहले से तय कर लेना बेहतर होगा.

4. बच्चों को लेकर सोच
कुछ लोग जल्दी बच्चे चाहते हैं, तो कुछ करियर सेट करने के बाद फैमिली प्लानिंग करते हैं. कुछ पार्टनर ज्यादा बच्चे चाहते हैं, तो कुछ एक ही संतान से खुश रहते हैं. ये टॉपिक बेहद अहम है और इस पर आपसी सहमति बेहद जरूरी है ताकि आगे चलकर कोई मतभेद न हो.

5. जिम्मेदारियों और घरेलू कामों का बंटवारा
आज के समय में, जहां महिलाएं और पुरुष दोनों वर्किंग होते हैं, वहां घरेलू जिम्मेदारियों का बैलेंस बनाए रखना जरूरी हो जाता है. अगर आप दोनों इस पर साफ तौर से सहमत हैं कि घर के काम और जिम्मेदारियां किस तरह बांटी जाएंगी, तो शादीशुदा जिंदगी ज्यादा आसान हो सकती है.

Read More
{}{}