trendingNow12671583
Hindi News >>रिलेशनशिप
Advertisement

शादीशुदा जिंदगी को बर्बाद करती है मर्दों की ये गलतियां, पत्नी का टूट जाता है भरोसा

कोई भी शादी प्यार और भरोसे पर टिकी होती है. कई बार मर्दों की कुछ गलतियों से रिश्ते में दरार आ जाती है. आइए जानते हैं उनक गलतियों के बारे में जो कि रिश्ता खराब कर सकता है.   

शादीशुदा जिंदगी को बर्बाद करती है मर्दों की ये गलतियां, पत्नी का टूट जाता है भरोसा
Shilpa|Updated: Mar 06, 2025, 06:10 PM IST
Share

किसी भी कपल की शादी प्यार, भरोसे और आपसी समझदारी पर टिकी होती है. कई बार मर्दों की कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिस वजह से रिश्ते में दरार आने लगती हैं समय के साथ रिश्ता खोखला हो जाता है. जब रिश्ता खोखला हो जाता है तो पत्नी को हर बात पर शक होता है. आइए जानते हैं उन गलतियों के बारे में जो कि किसी भी शादीशुदा जिंदगी को बर्बाद कर सकती है. 

पत्नी से बाते छिपाना 
की बार मर्द ऑफिस से जुड़ी बातों को पत्नी से छिपाने लग जाते हैं. उन्हें लगता है कि ऑफिस की ये बात बहुत छोटी सी है, लेकिन जब पत्नी को पता चलता है कि उन्हें लगता है कि उनका पति जरूर कोई बड़ी बात छिपा रहा है. ऐसे में बार-बार बात छिपाने या झूठ बोलने से रिश्ता कमजोर हो जाता है वहीं पत्नी का शक भी बढ़ने लगता है. ऐसे में पत्नी से खुलकर बात करनी चाहिए. रिश्ते में पारदर्शिता का होना बेहद जरूरी होता है. 

मोबाइल या सोशल मीडिया पर बिजी रहना 
आज के समय में हर कोई अपने फोन और सोशल मीडिया पर बिजी रहता है. वहीं अगर आप अपनी पत्नी से कॉल्स और मैसेज छुपाते हैं तो इससे आपकी पत्नी को शक हो सकता है. देर रात को फोन चलाना और पत्नी को देखते ही फोन छिपा लेने से रिश्ता खराब हो सकता है. कॉल या मैसेज आने पर पत्नी से छिपाने की बजाए पत्नी से खुलकर बात करनी चाहिए. 

पत्नी को इग्नोर करना 
किसी भी रिश्ते में बहुत प्यार होता है अगर आप अपने पार्टनर या पत्नी को इग्नोर करते हैं तो इससे रिश्ते का प्यार कम होता है. वहीं पत्नी शिकायत करती है जिस वजह से शुरूआत में लड़ाई भी होगी. समय रहते यह लड़ाई बड़ी भी हो सकती है. पार्टनर के साथ समय बिताना बेहद जरूरी है. समय न बिताने से रिश्ते में कड़वाहट आ सकती है. इस समस्या से राहत पाने के लिए पत्नी के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं. 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.  Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. 

Read More
{}{}