trendingNow12844495
Hindi News >>रिलेशनशिप
Advertisement

पत्नियों से ये बातें हमेशा छिपा कर रखते हैं पति, सालों-साल नहीं उठाते राज से पर्दा!


किसी भी कपल का रिश्ता प्यार पर टिका होता है. पति-पत्नी के बीच कोई राज नहीं होता है लेकिन कई बार पति कुछ बातें अपनी पत्नी को नहीं बताते हैं.   

पत्नियों से ये बातें हमेशा छिपा कर रखते हैं पति, सालों-साल नहीं उठाते राज से पर्दा!
Shilpa|Updated: Jul 17, 2025, 09:32 PM IST
Share
  1. शादीशुदा कपल का रिश्ता प्यार और भरोसे पर टिका होता है. शादीशुदा रिश्ते में एक छोटी सी गलती पूरे रिश्ते को तोड़ सकता है. शादीशुदा रिश्ते को खूबसूरत बनाने के लिए कपल को अक्सर सलाह दी जाती है को उन्हें अपने रिश्ते में ट्रांसपेरेंसी बनाए रखना चाहिए. पति-पत्नी को अपनी सारी बातें शेयर करनी चाहिए. लेकिन पति कुछ बातें अपनी पत्नी से छिपाकर रखते हैं. आइए जानते हैं पतिन अपनी पत्नी से कौन सी बाते छिपाकर रखते हैं. 
  2. ऑफिस का तनाव 
    अक्सर पति अपनी पत्नी को ऑफिस के तनाव के बारे नहीं बताते हैं. पति को लगता है कि उनकी पत्नी को किसी तरह की टेंशन ना हो. कई बार ऑफिस से काम, प्रेशर और बॉस की डांस से इंसान अंदर ही अंदर परेशान रहता है, ऐसे में वह नहीं चाहते हैं उनकी पत्नी को भी तनाव मिलें. 
  3. इमोशन 
    पति अक्सर पत्नी को अपने इमोशन खुलकर नहीं बताते हैं. खासकर भारतीय समाज में मर्दों को सीखाया जाता है कि मर्द स्ट्रांग है. मर्द कभी भी रोते नहीं है. ऐसे में पुरुष बचपन से ही अपना इमोशन शेयर करने से बचते हैं. पुरुष अपने इमोशन को अंदर ही रखते हैं पत्नी से शेयर नहीं करते हैं. 
  4. फाइनेंशियल जानकारी
    पति कभी भी अपनी पत्नी को फाइनेंशियल जानकारी नहीं देते हैं. वह पत्नी को सारी फाइनेंशियल चीजों की हर डिटेल को शेयर करने से बचते हैं. खासकर जब पति को फाइनेंशियल दिक्कत होती है तो वह पत्नी से झूठ बोलते हैं ताकि परिवार में कोई और परेशान ना हो. 
  5. प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.  Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Read More
{}{}