trendingNow12734803
Hindi News >>रिलेशनशिप
Advertisement

लाख कोशिशों के बाद भी पार्टनर से हो रहे हैं झगड़े? रिश्ते में प्यार बनाए रखने के लिए अपनाएं ये रिलेशनशिप टिप्स

Relationship Tips: एक रिश्ते में उतार-चढ़ाव आना आम है, कई बार लाख कोशिशों के बार भी रिश्ते में झगड़े कम नहीं होते हैं. ऐसे में रिलेशनशिप में प्यार बनाए रखना जरूरी है, इस खबर में हम आपको कुछ खास टिप्स बताएंगे, जिसे फोलो करने से आपके रिश्ते में झगड़े भी कम होंगे और प्यार भी बढ़ेगा.  

लाख कोशिशों के बाद भी पार्टनर से हो रहे हैं झगड़े? रिश्ते में प्यार बनाए रखने के लिए अपनाएं ये रिलेशनशिप टिप्स
Reetika Singh|Updated: Apr 29, 2025, 08:45 AM IST
Share

Relationship Mistake: रिश्ता जितना खूबसूरत होता है, उनका ही ज्यादा मुश्किल उसे निभाना है. दो लोग जब अलग-अलग सोच, आदतों और फीलिंग्स के साथ एक रिलेशनशिप में आते हैं,  तो लड़ाइयां होना आम है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि बार-बार किसी न किसी बात पर लड़ाई होती रहती है. लाख कोशिशों के बाद भी झगड़े खत्म नहीं होते, जो रिश्ते को कमजोर बनाने का कारण बन सकती है. अगर आप भी अपने रिलेशनशिप में कुछ ऐसी ही मोड़ से गुजर रहे हैं, जो आपको सतर्क हो जाने की जरूरत है. इस खबर में हम आपको कुछ रिलेशनशिप टिप्स के बारे में बताएंगे, जो लड़ाइयां खत्म करके आपके रिश्ते को मजबूत बना सकती हैं. 

 

सुनना सीखें
केवल अपनी बातों को बोल देने से कोई भी रिश्ता मजबूत नहीं हो सकता है. किसी भी रिश्ते में बोलने के साथ-साथ सुनना भी जरूरी है. अक्सर झगड़े इसलिए बढ़ जाते हैं, क्योंकि दोनों पार्टनर एक-दूसरे अपनी बातों को सही प्रूव करने पर तुले रहते हैं और सामने वाले की बातों को सही से नहीं सुनते. हर इंसान चाहता है कि उसकी बातों को समझा जाएं. इसलिए कोशिश करें कि लड़ाई के बीच अपने पार्टनर की बातों को पूरा सुनने के साथ-साथ उसे समझे. 

 

छोटी बातों को नजरअंदाज करें
कई बार छोटी-छोटी बातों से बड़ी लड़ाई हो जाती है और लंबे समय तक लोग उन बातों को अपने दिल में रखते हैं. इसलिए हर छोटी बात पर रिएक्शन देना या तर्क करना जरूरी नहीं है, यह रिश्ते में खटास लगा सकती है. कई बार चीजों को हल्के में लेना और हंसकर टाल देना चाहिए.

 

एक-दूसरे के लिए समय निकालें
बिजी लाइफ में कई कपल्स एक-दूसरे को वक्त नहीं दे पाते हैं, जो लड़ाई का कारण बन जाता है. जब प्यार में समय की कमी हो जाती है, तो छोटी-छोटी बातें बुरी लगने लगती है. इसलिए एक-दूसरे के लिए समय निकालें. सप्ताह में कम से कम एक दिन कुछ स्पेशन प्लान करें. 

 

माफी मांगना सीखें
माफी मांगने से कोई बड़ा-छोटा नहीं होता है, इसलिए माफी मांगे में झिझकें नहीं. अगर लड़ाई के दौरान आपको महसूस हो रहा है कि बात आगे बढ़ रही है, तो गलती जिसकी भी हो आप माफी मांग लें. यह आपका रिश्ता बचाने के साथ-साथ आपके पार्टनर के नजर में आपकी रिस्पेक्ट बढ़ा देगा.  

 

भरोसा
अपने पार्टनर पर विश्वास की कमी और गलतफहमी ही झगड़ों का कारण बन जाती है. इसलिए कोशिश करें कि अपने पार्टनर के साथ ईमानदारी और ट्रांसपेरेंसी के साथ रिश्ता निभाएं. एक-दूसरे से छोटी-छोटी बातें भी शेयर करें और अपने पार्टनर पर भरोसा जाताएं.

Read More
{}{}