trendingNow12818987
Hindi News >>रिलेशनशिप
Advertisement

शादी से पहले मंगेतर से शेयर न करें ये 5 सीक्रेट्स, मंगनी टूटने का होता है डर

इंगेजमेंट के बाद लड़का और लड़की के बीच बातचीत और मुलाकातें बेहद आम है, इस दौरान दोनों में जज्बाती नजदीकियां बढ़ती हैं, लेकिन भवनाओं में बहकर सबकुछ नहीं बता देना चाहिए. 

शादी से पहले मंगेतर से शेयर न करें ये 5 सीक्रेट्स, मंगनी टूटने का होता है डर
Shariqul Hoda|Updated: Jun 28, 2025, 08:38 AM IST
Share

Relationship Tips: शादी एक ऐसा बंधन है जो भरोसे, प्यार और समझदारी पर टिका होता है. मंगनी के बाद मंगेतर के साथ खुलकर बात करना जरूरी है, लेकिन कुछ बातें ऐसी होती हैं जिन्हें शादी से पहले शेयर करने से बचना चाहिए. ये राज़ अनजाने में आपके रिश्ते पर भारी पड़ सकते हैं और मंगनी टूटने का खतरा बढ़ा सकते हैं. आइए जानते हैं उन पांच बातों के बारे में, जिन्हें शादी से पहले मंगेतर से शेयर नहीं करना चाहिए.

1. पास्ट रिलेशनशिप की गहराई
भले ही आपका पास्ट रहा हो, लेकिन अपने पुराने रिश्तों की गहरी बातें, जैसे इंटीमेट मोमेंट या इमोशनल अटैचमेंट, मंगेतर के साथ शेयक करना ठीक नहीं. इससे बेवजह इनसिक्योरिटी या कंपेरीजन की भावना पैदा हो सकती है. सिर्फ जरूरी जानकारी शेयर करें और पास्ट को पास्ट में ही छोड़ दें.

2. परिवार की निजी परेशानियां
अपने परिवार की अंदरूनी, जैसे माता-पिता के बीच झगड़े या भाई-बहन की गलतियां, शादी से पहले बताने से बचें. इससे आपकी फैमिली की इमेज खराब हो सकती है और मंगेतर के मन में गलत सोच बन सकती है.

3. फाइनेंशियल सीक्रेट्स
अगर आपने कोई बड़ा कर्ज लिया है या फाइनेंशियल मिस्टेक की है, तो इसे शादी से पहले पूरी तरह खुलासा करने से बचें. हां, नॉर्मल फाइनेंशियल कंडीशन के बारे में बात करना ठीक है, लेकिन गहरे राज़ बाद में शेयर करें, जब रिश्ता मजबूत हो.

निजी कमजोरियां या डर
अपनी ऐसी कमजोरियां या डर जो आपकी पर्सनालिटी को कमजोर दिखाएं, जैसे गहरी इनसेक्योरिटी या मेंटल हेल्थ से जुड़ी बातें, शुरू में शेयर करने से बचें. ये आपके मंगेतर के मन में गलत इमेज बना सकता है. धीरे-धीरे, रिश्ते में भरोसा बढ़ने पर इन्हें शेयर करें.

दोस्तों की सीक्रेट बातें
अपने दोस्तों की निजी जिंदगी या उनके राज़ मंगेतर के साथ शेयर न करें. इससे आपके मंगेतर को लग सकता है कि आप भरोसेमंद नहीं हैं और फ्यूचर में उनकी बातें भी दूसरों से शेयर कर सकते हैं.

Read More
{}{}