trendingNow12700981
Hindi News >>रिलेशनशिप
Advertisement

इन बातों के लिए कभी न करें बच्चों को फोर्स, वरना हो जाएंगे जिद्दी

Parenting Tips: बच्चे की परवरिश करना हर माता-पिता के लिए काफी कठिन होता है. माता पिता अपने बच्चे के अच्छे-बुरे के बारे में सोचकर उनके जीवन के फैसले करते हैं, जिसके लिए कई बार उन्हें बच्चे के मन की खिलाफ जाकर भी चीजें करनी पड़ती हैं.   

इन बातों के लिए कभी न करें बच्चों को फोर्स, वरना हो जाएंगे जिद्दी
Reetika Singh|Updated: Mar 31, 2025, 02:36 PM IST
Share

Habits That Can Make Kids Stubborn: बचपन के कई इंसिडेंट्स बच्चे के दिमाग पर गहरा असर छोड़ सकते हैं. माता पिता ही जाने अनजाने में कई बार ऐसी चीजें कर देते हैं, जो बच्चें को मानसिक रूप से कमजोर बना देती है. बच्चों का अच्छा सोचकर ही माता-पिता उनके मन के खिलाफ जाकर चीजें करते हैं. लेकिन ऐसी कई चीजें होती हैं, जो कभी भी बच्चे पर फोर्स करके नहीं करनी चाहिए. इस खबर में हम आपको ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे.

जल्दी उठना
छोटे बच्चों को स्कूल नहीं जाना होता है, इसलिए उन्हें सुबह जल्दी उठने के लिए फोर्स नहीं करना चाहिए. उन्हें जितना मन उतना सोने देता चाहिए. छोटे बच्चे बड़ों के मुताबिक ज्यादा सोते हैं, इससे उनकी ग्रोथ में भी मदद मिलती है. वहीं अगर उनकी नींद पूरी नहीं हो पाएगी, तो वे थका और चिड़चिड़ा महसूस करेंगे.

खाने के लिए
अक्सर देखा जाता है कि पैरेंट्स बच्चों की फिकर में उन्हें जबरदस्ती खिलाते हैं. बच्चे रोते रहते हैं और वे हाथ-पैर पकड़कर उनके मुंह में खाना डलाते हैं. ये बिल्कुल गलत आदत है. ऐसा करने में उनका डाइजेशन तो खराब होगा ही. साथ ही वे चिड़चिड़े और जिद्दी भी हो जाएंगे. साथ ही अगली बार खाना देखते साथ ही वे रोने लगेंगे.

बच्चों के साथ गंभीर नहीं लाइट टॉक करें
कभी भी बच्चों के साथ गंभीर बातें नहीं, लाइट टॉक करनी चाहिए. अगर बच्चे गलती भी करते हैं, तो उन्हें जोर से डांटने के बजाए प्यार से समझाएं. बच्चे को मारने डाटने से वे जिद्दी हो जाते हैं और किसी की नहीं सुनना चाहते. ऐसे में उन्हें डर से ज्यादा रिस्पेक्ट करना सिखाएं. बच्चों के साथ कठोरता से बात करना उनके मेंटल हेल्थ पर असर डाल सकता है. 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Read More
{}{}