gulzar best shayari: वैलेंटाइन वीक शुरू हो गया है. 8 फरवरी के दिन प्रपोज डे मनाया जाता है. किसी भी इंसान के लिए प्यार करना आसान हैं लेकिन प्यार को जाहिर करना बेहद मुश्किल होता है. प्रपोज डे के खास दिन पर आप अपने पार्टनर से अपने दिल का हाल बयां कर सकते हैं. अपने दिल की बात कहने के लिए आप गुलजार की इन शायरी की मदद ले सकते हैं.
किस से इज़हार-ए-मुद्दआ कीजे
आप मिलते नहीं हैं क्या कीजे
- जौन एलिया
आपके बाद हर घड़ी हमने,
आपके साथ ही गुजारी है.
कभी तो चौंक के देखे कोई हमारी तरफ,
किसी की आंख में हम को भी इंतजार दिखे.
कितनी लंबी खामोशी से गुजरा हूं,
उनसे कितना कुछ कहने की कोशिश की.
तुम्हारे ख्वाब से हर शब लिपट के सोते हैं,
सजाएं भेज दो हम ने खताएं भेजी हैं.
जब भी ये दिल उदास होता है,
जाने कौन आस-पास होता है.
खुशबू जैसे लोग मिले अफ्साने में,
एक पुराना खत खोला अनजाने में.
उसी का ईमान बदल गया है,
कभी जो मेरा खुदा रहा था.
फिर वहीं लौट के जाना होगा,
यार ने कैसी रिहाई दी है.
Disclaimer
यहां दिए गए शेर गुलजार और जौन एलिया ने लिखे हैं. Zee News ने इन्हें इंटरनेट से लिया है.