trendingNow12828177
Hindi News >>रिलेशनशिप
Advertisement

Journalist से शादी करने की सोच रहे हैं? तो इन 5 बातों के लिए पहले ही हो जाइए तैयार

Relationship Tips: पत्रकार की जिंदगी आसान नहीं होती है और उनसे जुड़ना उससे भी ज्यादा चैलेंजिग हो सकता है. कभी बेवक्त कॉल, तो कभी देर रात की रिपोर्टिंग उनका समय उनका नहीं होता. कई बार आपकी बातें बीच में छूट जाएंगी, क्योंकि उन्हें किसी बड़ी खबर को कवर करना होता है. 

Journalist से शादी करने की सोच रहे हैं? तो इन 5 बातों के लिए पहले ही हो जाइए तैयार
Udbhav Tripathi|Updated: Jul 06, 2025, 09:15 AM IST
Share

Relationship Tips: पत्रकारों की जिंदगी बाहर से जितनी ही अच्छी और ग्लैमरस लगती है, असल में उतनी ही चुनौतीपूर्ण भी होती है. पत्रकारिता दूसरे प्रोफेशन की तुलना में काफी अलग है. इसमें व्यक्ति 7 ये 8 घंटे नहीं बल्कि देखा जाए तो  24x7 काम पर ही होता है. वहीं अगर आप किसी पत्रकार से शादी करने का मन बना रही हैं तो , सिर्फ उनकी ग्लैमरस लाइफ या डिबेटिंग स्किल से प्रभावित होकर फैसला न लें. पत्रकारों की प्रोफेशनल लाइफ का असर उनकी पर्सनल लाइफ पर देखने को मिलता है. हर दिन बढ़ती जिम्मेदारियां, बिजी लाइफ और तनाव भरा माहौल रिश्तों को भी प्रभावित कर सकता है. ऐसे में शादी से पहले आपको पत्रकारों की लाइफ से जुड़ी बातें जरूर जान और समझ लेनी चाहिए, जिससे आगे चलकर आपका रिश्ता कमजोर न हो. आइए जानें वो 5 अहम बातें जो पत्रकार से शादी करने से पहले हर किसी को समझ लेनी चाहिए.

वक्त की रहती है हमेशा कमी 

किसी भी रिश्ते की मजबूती बढ़ती है साथ में समय बिताने से. लेकिन पत्रकारों के पास समय की हमेशा कमी होती है. ऑफिस टाइम में होते हैं तो आंख स्क्रीन से हटाना नामुमकिन के जैसा होता है. वहीं जब घर आते हैं तब भी खबरों पर नजर बनी रहती है. इसलिए आप उनसे यह शिकायत नहीं कर सकती हैं कि वह हर समय फोन पर ही क्यों लगे रहते हैं.

अफेयर का डर

पति या पत्नी किसी दूसरे लड़का-लड़की से बात करते दिख जाए तो नार्मल सी बात है दिक्कत होती है. लेकिन अगर पति या पत्नी पत्रकार हों तो उन्हें अपनी जॉब को लेकर अलग अलग लोगों के कांटेक्ट में रहना पड़ता है. मीडिया का ऐसा वर्कप्लेस है जहां मेल फीमेल एक साथ बैठकर काम करते हैं, तो एक दूसरे से इंट्रैक्शन काफी ज्यादा होता है. ऐसे में अगर सच में भी कोई अफेयर हो, तो उसे काम का बहाना बताकर छिपाया जा सकता है. इसलिए पति-पत्नी को जरा संभलकर रहना चाहिए.

24x7 होती है जॉब 

पत्रकारिता सिर्फ नौकरी नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी है. देश-दुनिया में कभी भी कोई घटना या दुर्घटना हो जाती है तो पत्रकार को अपने सारे काम छोड़कर स्टूडियो या फील्ड पर जाना ही होता है. कई बार तो अपने पर्सनल लाइफ को भी पीछे छोड़ना पड़ जाता है. 

बातें बनाने में होते हैं तेज

पत्रकारों की लॉजिकल थिंकिंग काफी ज्यादा होती है. साथ ही तरह तरह की बातें बनाना भी उन्हें आता है. पत्रकारों से किसी बहस में जीतना भी आसान नहीं होता. यह भी हो सकता है कि आप उनसे अपनी फीलिंग्स शेयर कर रही हों और वे आपको अपनी लॉजिकल बातें समझाते रह जाएं.

नौकरी जाने का भी रहता है खतरा

मीडिया फील्ड में अच्छी जॉब पानी जितना चुनौती भरा है उतना ही कठिन काम होता है नौकरी को बचाए रख पाना. कभी कोई बड़ी गलती हो जाए तो कंपनी एम्प्लॉई को नौकरी से बाहर निकालने में ज्यादा नहीं सोचती है. इसलिए पत्नी को भी हमेशा इस तरह की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए.
पत्रकार के साथ रिश्ता निभाना जरूर मुश्किल हो सकता है लेकिन जहां एक दूसरे के बीच प्यार होता है वहां बड़ी से बड़ी चुनौती भी आपकी आपसी समझ से हल की जा सकती है.

Read More
{}{}