Relationship Tips: अपने पार्टनर पर प्यार जताने के लिए एनिवर्सरी या वेलेंटाइन डे जैसे कोई स्पेशन दिन की जरूरत नहीं होती. रिश्ते में स्पार्क बनाए रखने के लिए हर रोज कुछ नया ट्राई करते रहना चाहिए, इससे रिश्ता मजबूत होता है. ऐसे में जब आप रोजाना अपने पार्टनर को स्पेशन फील कराने की कोशिश करते हैं, तो इससे रिश्ते में गहराई आती है और एक-दूसरे के बीच समझ और प्यार बढ़ता है. समय के साथ-साथ लोग एक-दूसरे को समय देना भी भूल जाते हैं. ऐसे में इस खबर में हम आपको ऐसे आसान और सस्ते तरीके बताएंगे, जिस्से आप अपने पार्टनर को खास फील करवा सकते हैं.
सुबह कुछ खास करें
अपने पार्टनर को स्पेशन फील करवाने का सबसे बेस्ट तरीका है कि आप उनकी दिन की शुरुआत प्यार और सुकून भरे माहौल से करें. सुबह-सुबह अगर आप एक कप चाय बनाकर अपने पार्टनर को दें या उनके लिए कुछ टेस्टी ब्रेकफास्ट बना दें. ये छोटे-छोटे गेस्चर बहुत बड़ा असर डालते हैं. इसके साथ-साथ सुबह-सुबह एक प्यारा सा मॉर्निंग मैसे या "आई लव यू" कह कर दिन की शुरुआत करें. इस दिल पर गहरा असर पड़ता है.
उनकी बातों को ध्यान से सुने
अपने पार्टनर की बातों को ध्यान से सुने. ऐसा करने में न आपका कोई पैसा खर्च होगा, ना ही एनर्जी लगेगी. लेकिन इससे आपके पार्टनर को बेहद खुशी का एहसास होगा. उनकी बातों के सुनें, समझने की कोशिश करें. इससे उन्हें लगेगा कि आप उनकी बातों को वैल्यू देते हैं और उनकी फीलिंग्स की कद्र करते हैं.
सरप्राइज गिफ्ट दें
अपने पार्टनर को छोटे-छोटे सरप्राइज गिफ्ट दें. उन्हें उनकी पसंदीदा फूल, चॉकलेट, या एक प्यारा नोट दें. इससे उन्हें स्पेशल फील होगा और ये एहसास होगा कि वे आपके लिए खास हैं. इसके साथ-साथ आप अपने पार्टनर की बिना वजह तारीफ कर सकते हैं, जैसे "आज तुम बहुत अच्छे लग रहे हो" या "तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी अधूरी है".