How To Deal With Angry Partner: रिश्ते में प्यार के साथ-साथ झगड़े भी होते हैं, इसके कारण एक-दूसरे के लिए नाराजगी भी बहुत आम बात है. लेकिन जरूरी ये है कि झगड़े और नाराजगी को सही समय पर खत्म कर दिया जाए. वरना छोटी सी तकरार एक गहरी दूरी बना सकती है. ऐसे में झगड़े में अपने पार्टनर को मनाने में शर्माना नहीं चाहिए. अगर आप अपने पार्टनर से प्यार करते हैं, तो उन्हें किसी भी हद तक जाकर मनाना चाहिए. इस खबर में हम आपको अपने नराजा पार्टनर को मनाने के कुछ तरीके बताएंगे.
पार्टनर की बात सुने
अक्सर लड़ाई-झगड़ों में कई ऐसी बातें हो जाती हैं, जो दिल में बैठ जाती है. ऐसे में जरूरी है कि आप अपने पार्टनर की दिल की बात अच्छे से सुने. जब पार्टनर नाराज होता है, तो सबसे पहले जरूरी है कि आप उनकी फीलिंग्स को समझने की कोशिश करें. इस बीच आप अपनी बातों को कहने या डिफेंड करने के बजाए, बस उनकी बातों को सुनें और समझे. उन्हें यह एहसास दिलाएं कि उनकी फीलिंग्स आपके लिए जरूरी है. ऐसे में जब आप सामने वाले की बातें बिना टोके सुन लेते हैं, तो आधी नाराजी तो यूं ही खत्म हो जाती है.
सॉरी कहें
अक्सर लोग लड़ाई-झगड़े में ऐसा सोचते हैं कि "मैं ही क्यों सॉरी बोलूं". ऐसे में दूरियां बढ़ते जाती है और झगड़े खत्म नहीं होते. अपने पार्टनर को सॉरी बोलना कोई हार नहीं है. अगर गलती आपकी है, तो बिना ईगो के तुरंत सॉरी बोल दें. अगर गलती सामने वाले की है और एक सॉरी से आप अपने रिश्ते को बचा सकते हैं, तो यह पहला कदम आप बढ़ा लें. एक सॉरी सारी नाराजगी को खत्म कर सकता है.
कुछ स्पेशल करें
अगर आपका पार्टनर नाराज है और आप उन्हें मनाना चाहते हैं. तो उनके लिए कुछ स्पेशल कर सकते हैं. रोज के काम-काज के लिए एक-दूसरे के लिए कपल कुछ खास वक्त निकाल ही नहीं पाते हैं. ऐसे में अगर ये अच्छा मौका होता है, जब आप कुछ वक्त निकाल कर अपने पार्टनर के लिए कुछ खास चीजें करें. आप उनका फेवरेट खाना बना लें, कोई प्यारा सा नोट लिख दें या उनके लिए फूल ले आएं. ऐसा करने से उन्हें खुशी होगी.