trendingNow12823289
Hindi News >>रिलेशनशिप
Advertisement

शादी से पहले पार्टनर के साथ जरूर क्लीयर करें ये 4 बात, तभी लंबे वक्त तक चलेगा रिश्ता

Relationship Tips: शादी एक बहुत बड़ा फैलसा होता है, जिसे बिना सोचे-समझे जल्दबाजी में करना बाद में बेवकूफी साबित हो सकती है. इसलिए शादी से पहले अपने होने वाले पार्टनर के साथ कुछ बातों को डिसकस करना बेहद जरूरी होता है, ताकि फ्यूचर में किसी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े.   

शादी से पहले पार्टनर के साथ जरूर क्लीयर करें ये 4 बात, तभी लंबे वक्त तक चलेगा रिश्ता
Reetika Singh|Updated: Jul 02, 2025, 08:08 AM IST
Share

Relationship Tips: शादी सिर्फ दो लोगों का या कुछ दिन का कोई खेल नहीं है. शादी जिंदगी भर का कमिटमेंट है, जो कि दो सोच, दो परिवार और दो जिंदगी के मिलने से होती है. ऐसे में शादी को लेकर बिना सोचे-समझे, जल्दबाजी में किया फैसला पछतावे कारण बन सकता है. इसलिए शादी के पहले कुछ जरूरी बातों पर ईमानदारी से अपने होने वाले पार्टनर से डिसकस करना चाहिए. इस खबर में हम आपको ऐसी ही 4 अहम बातों के बारे में बताएंगे, जो शादी के पहले हर कपल को जरूरी करनी चाहिए. 

 

फाइनेंस
एक रिश्ते की शुरुआत होने से पहले फाइनेंशियल प्लानिंग करना बेहद जरूरी है. हर रिश्ते में पैसा एक अहस रोल निभाता है और अगर इस पर खुलकर बात नहीं की जाए, तो आगे चलकर समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में शादी से पहल यह तक करना जरूरी है कि घर कैसे चलेगा. अगर दोनों पार्टनर कमाते हैं, तो यह तय करना जरूरी है कि कौन किस चीज की जिम्मेदारी उढ़ाएगा. इसके साथ-साथ पार्टनर के साथ महीने के खर्च और सेविंग की भा बात करनी चाहिए. 

 

करियर
आज के समय में महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए ही करियर जरूरी हो गया है. ऐसे में दोनों के करियर और पर्सनल गोल्स के बारे में बातें होनी चाहिए. दोनों लोगों को यह जानना जरूरी है कि शादी के बाद कौन किस तरह से अपने करियार को आगे बढ़ाना चाहता है. इसके साथ-साथ शादी के बाद जॉब लोकेशन के हिसाब से एडजस्ट करना, बच्चे होने के बाद करियार ब्रेक, इन सभी चीजों पर खुलकर बातें होनी चाहिए. 

 

बच्चों को लेकर प्लानिंग
कई कपल्स के बाच शादी के बाद बच्चों को लेकर समस्याएं होने लगती हैं. ऐसे में शादी से पहले ही बच्चों को लेकर प्लानिंग करना जरूरी है. कब बच्चा चाहिए, कितने चाहिए, उनकी परवरिश कैसे होगी और उसके फाइनेंस पर डिस्कशन होना चाहिए. 

 

परिवार को लेकर बातें
भारत जैसे देश में शादी दो लोगों के साथ-साथ दो परिवार के बीच भी होती है. ऐसे में शादी से पहले एक दूसरे के परिवार के बारे में जानना बेहद जरूरी है. इसके साथ-साथ हर किसी का परिवार अलग होता है. हर परिवार के अपने रूल्स होते हैं, जिसे नए शख्स को भी फॉलो करना पड़ता है. ऐसे में शादी से पहली परिवार को लेकर जिम्मेदारी, नियमों के बारे में जानने भी जरूरी है. 

Read More
{}{}