trendingNow12850831
Hindi News >>रिलेशनशिप
Advertisement

ये आदतें लड़कियों को बनाती हैं टॉक्सिक पार्टनर, पता लगते ही बना लें कोसों की दूरी

Relationship Tips: एक अच्छा पार्नटर आपकी जिंदगी को खूबसूरत बना सकता है, वहीं एक टॉक्सिक पार्टनर आपकी खूबसूरत जिंदगी को खराब कर सकता है. ऐसे में आपको आपकी पार्टनर की पहचान करना बेहद जरूरी है. इस खबर में हम आपको टॉक्सिक महिलाओं के नेचर के बारे में बताएंगे.   

ये आदतें लड़कियों को बनाती हैं टॉक्सिक पार्टनर, पता लगते ही बना लें कोसों की दूरी
Reetika Singh|Updated: Jul 22, 2025, 04:03 PM IST
Share

Signs of Toxic Girlfriend: एक रिश्ता आपसी समझ, भरोसा और सम्मान से चलता है. लेकिन कई बार जाने-अनजाने में हम अपने पार्टनर के साथ ऐसा व्यवहार करने लगते हैं, जिससे हमारे पार्टनर की मेंटल शांति, आजादी और कॉन्फिडेंस को नुकसान पहुंचता है. ऐसे में रिश्ता धीरे-धीरे टॉक्सिक होने लगता है. सिर्फ लड़के ही नहीं, कई बार लड़कियां भी अपने रिश्ते में टॉक्सिक हो जाती हैं. ऐसे में जरूरी है कि इन आदतों को समय रहते पहचान लिया जाए, जिससे सुधार का मौका मिल सके. वहीं अगर लड़की खुद में सुधार न करना चाहे, तो लड़के को दूरी बना लेनी चाहिए. इस खबर में हम लड़कियों को उन टॉक्सिक आदतों की बात करेंगे.

 

कंट्रोलिंग नेचर
रिश्ते में कई बार लड़कियां बहुत कंट्रोलिंग हो जाती हैं. वे हर चीज को अपने हिसाब से चलाना चाहती हैं. लड़के को किससे बता करनी चाहिए, क्या बात करनी चाहिए, क्या पहनना चाहिए, कहां जाना चाहिए या सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहिए. वे चाहती हैं कि हर कुछ उनकी मर्जी से ही हो. ऐसे रिश्ते में सामने वाले को आजादी की कमी का एहसास होता है और दम घुटने जैसा महसूस होता है. एक हेल्दी रिश्ता आजादी और भरोसे के साथ चलता है. 

 

विक्टिम कार्ड 
अक्सर लड़कियों की आदत होती है, कि वे पार्टनर के साथ लड़ाई में विक्टिम कार्ड प्ले करना शुरू कर देती हैं. ये भी महिलाओं की एक टॉक्सिक आदत है. वे खुद की गलतियों और काम की जिम्मेदारी नहीं लेती हैं. बल्कि हर बात पर अपने पार्टनर पर आरोग लगाकर खुद को बेचारा घोषित करती हैं. अगर आपकी पार्टनर भी आपके साथ ऐसा व्यवहार करती हैं, तो उन्हें समझाएं और अगर वे न समझें तो उनसे दूरी बना लें. 

 

इमोशनल ब्लैकमेल 
कई बार लड़कियां अपने आंसू का गलत इस्तेमाल करती हैं. वे इमोशनल ब्लैकमेल करके अपने बातों को मनवाती हैं. अगर आपकी पार्टनर भी अपनी बात मनवाने के लिए रोना, गुस्सा करना, साइलेंट ट्रीटमेंट या खुद को नुकसान पहुंचाने की धमकी देती है. तो आपको उनकी दूरी बना लेनी चाहिए. यह एक तरह का इमोशनल ब्लैकमेल होता है, जिससे लोग सामने वाले को गिल्ट में डालकर अपना काम निकलवाते हैं. 

 

नेगेटिव रहना
ऐसी महिलाएं भी टॉक्सिक होती हैं, जो हर समय शिकायत करती हैं या नेगेटिव रहती हैं. टॉक्सिक नेचर वाली महिलाएं अक्सर दूसरों की बुराई करती रहती हैं. खासकर उन्हें अपने पार्टनर की कमियां निकालना, तुलना करना, छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई करने की आदत होती है. रिश्ते में पॉजिटिव एनर्जी की जगह जब नेगेटिविटी बढ़ जाती है, तो रिश्ता टॉक्सिक होने लगता है.

Read More
{}{}