trendingNow12825966
Hindi News >>रिलेशनशिप
Advertisement

क्यों हर रोज पार्टनर से होते हैं झगड़े? ये 3 वजहें हो सकती हैं जिम्मेदार

Relationship Tips: कभी-कभी रिलेशनशिप में हर रोज झगड़े होने लगते हैं. एक दूसरे की बातें समझ नहीं पाते, बात करने पर झगड़े होने लगते हैं. ऐसे में लोग सोच में पड़ जाते हैं कि ऐसा हो क्यों रहा है?   

क्यों हर रोज पार्टनर से होते हैं झगड़े? ये 3 वजहें हो सकती हैं जिम्मेदार
Reetika Singh|Updated: Jul 04, 2025, 09:01 AM IST
Share

Relationship Mistake: एक रिश्ते में कई मोड़ आते हैं. कभी चीजें अच्छी होती है, तो कभी झगड़े भी होते हैं. लेकिन अगर आपके पार्टनर के साथ लगभग हर दिन झगड़ा हो रहा है, तो रिश्ते के लिए ये एक खतरनाक संकेत हो सकता है. अगर आपके पार्टनर के साथ छोटी-छोटी बातों पर रोजाना बहस हो रही है, तो यह धीरे-धीरे आपके रिश्ते को कमजोर कर रहा है. इस खबर में हम आपको ऐसे ही 4 कारणों के बारे में बताएंगे, जिनकी वजह से हर रोज पार्टनर से झगड़े हो सकते हैं. 

 

कम्युनिकेशन गैप
ज्यादातर झगड़ों की वजह पार्टनर्स के बीच कम्युनिकेशन गैप होती है. जब पार्टनर एक-दूसरे को समझ नहीं पाते हैं. यह एक-दूसरे से अपनी फीलिंग्स, परेशानियां या एक्सपेक्टेशन को एक्प्रेस नहीं कर पाते हैं. तो गलतफहमियां पनपने लगती हैं. ऐसे में कम्युनिकेशन गैप आपके रिश्ते पर खतरा बन जाता है. वहीं अगर एक व्यक्ति खुलकर बात करता है और दूसरे उसे सुनने समझने की कोशिश करता है, तो कपल एक दूसरे को समझ पाते हैं और अपनी फीलिंग्स को भी समझा पाते हैं. ऐसे में झगड़े कम होते हैं. 

 

छोटी बातों को दिल से लगा लेना
हर रिश्ते में झगड़े होते हैं, जिसमें लोग कई ऐसी बातें बोल देते हैं, जो व्यक्ति के दिल पर लग जाता है. ऐसे में अगर आप उन छोटी-छोटी बातों को दिल से लगा लेते हैं, तो यह झगड़े का कारण बन सकता है. इसलिए झगड़े में बोली गई बातों को भुला देना चाहिए. तो कि उन छोटी बात को ईगो या इंसल्ट की तरह लेकर मन में रखना चाहिए. 

 

ईगो क्लैश
रिश्ते में ईगो की कोई जगह नहीं होती है. अगर दोनों पार्नटर अपनी बात को सही साबित करने में लगे रहते हैं और दूसरे की बात को बिल्कुल भी समझना नहीं चाहते. तो ये आदत रोज-रोज झगड़ों का कारण बन जाता है. रिश्ता तभी चलता है, जब आप एक-दूसरे के लिए झुकने को तैयार हो जाएं. अपनी बातों को समझाने के साथ-साथ, सामने वाले की बातों को समझने की कोशिश करें.

Read More
{}{}