trendingNow12862953
Hindi News >>रिलेशनशिप
Advertisement

पार्टनर के साथ रहते हुए महसूस होता है अकेलापन, कहीं एकतरफा तो नहीं हो गया है आपका रिश्ता?

Signs Of One Sided Love: प्यार, समझदारी और बराबरी के साथ एक सफल रिश्ता चलता है. सच्चे रिश्ते में दोनों व्यक्ति एक जैसा एफर्ट लगाता है. लेकिन कई समय समय के साथ-साथ रिश्ता एकतरफा होने लगता है.   

पार्टनर के साथ रहते हुए महसूस होता है अकेलापन, कहीं एकतरफा तो नहीं हो गया है आपका रिश्ता?
Reetika Singh|Updated: Aug 01, 2025, 12:35 AM IST
Share

Relationship Tips: एक अच्छा रिश्ता प्यार, समझदारी और बराबरी से चलता है. यहां रिश्ते में रह रहे दोनों लोगों एक जैसा एफर्ट लगाना पड़ता है. हां, ऐसा हो सकता है कि कभी कोई कम एफर्ट लगाए, तो कभी कोई ज्यादा. लेकिन दोनों को जिंदगी की इस सफर में साथ-साथ ही चलना पड़ता है. पर कभी-कभी ऐसा होता है कि रिश्ते में एक इंसान पूरी मेहनत करता है और दूसरा सिर्फ उसका फायदा उठाता है. ऐसे रिश्ते ज्यादा दिन नहीं चल पाते और टूट जाते हैं. अगर आपको भी ऐसा लगता है कि आपका रिश्ता भी इस पड़ाव पर पहुंच रहा है, तो ये खबर आपके लिए है. इस खबर में हम आपको ऐसे संकेतों के बारे में बताएंगे, जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपका रिश्ता कहीं एकतरफा तो नहीं है?

 

हमेशा आप एफर्ट लगाते हैं
अगर आपके रिश्ते में हमेशा आप ही एफर्ट लगा रहे हैं, तो संभल जाइये. अगर हर बार बात शुरू करने की जिम्मेदारी आपकी बन गई है, चाहे वो फोन कॉल हो, मैसेज या मिलने की कोशिश करना है. तो ये एक बड़ा इशारा हो सकता है कि आपका रिश्ता एकतरफा हो रहा है. अगर रिश्ते में सामने वाला इंसान आपसे मिलने या बात करने में इंटरेस्ट न दिखाए, या किसी भी चीज को करने में कोई एफर्ट न लगाए, तो जान जाइये कि आपको रिश्ता खतरे में है. 

 

फीलिंग्स की कद्र न करना
एक रिश्ते में दोनों की जिम्मेदारी होती है कि वे एक दूसरे की फीलिंग्स को समझे. ऐसे में अगर आपका पार्टनर आपकी फीलिंग्स नहीं समझे, तो ये अच्छा साइन नहीं है. मतलब जब आप दुखी हों या किसी परेशानी में हो, ऐसे हालात में अगर सामने वाला व्यक्ति आपकी फीलिंग्स न समझे, आपकी फीलिंग्स को इग्नोर करने लगे या आपकी फीलिंग्स का मजाक बनाए, तो समझ लीजिए कि वो आपकी फीलिंग्स के साथ फेल रहे हैं. एक सच्चा रिश्ता वहीं है, जो एक-दूसरे का ख्याल रखें और फीलिंग्स को समझें.

Read More
{}{}