Relationship Tips: पुरानी कहावत है कि रिश्तों की बुनियाद सच पर टिकी होती है, लेकिन क्या हर बात में पूरी सच्चाई किसी भी रिश्ते के लिए जरूरी होती है? कई बार ऐसे भी मौके आते हैं जब सच्चाई से ज्यादा अहम होता है सामने वाले की फीलिंग का ख्याल रखना. रिश्तों में कुछ मासूम झूठ न सिर्फ विवाद बचाते हैं, बल्कि प्यार और समझ को भी गहरा कर सकते हैं. ये झूठ धोखा नहीं, बल्कि रिश्ते की मिठास बनाए रखने की एक कोशिश होती है. आइए जानें ऐसे 5 झूठ जो आपके रिश्ते को बना सकते हैं और भी मजबूत. इसलिए यदि आप कभी-कभी रिश्ते को बचाने के लिए झूठ का सहारा ले रहे हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है. हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि ये झूठ आपकी गलती छिपाने के लिए नहीं होना चाहिए. आइए जानते हैं कैसे होने चाहिए ये झूठ.
लुक की तारीफ करना न भूलें
अगर आपके पार्टनर ने कोई नया हेयरस्टाइल या ड्रेस ट्राई किए हैं और आपको वो खास न लगे, तब भी उस वक्त उनकी तारीफ करें. उनका मजाक बनाने से बचें. बाद में अगर जरूरी लगे तो प्यार से अपनी राय दें.
खाने में स्वाद नहीं, प्यार देखें
अगर आपके पार्टनर ने आपके लिए कुछ स्पेशल बनाया है, तो स्वाद से ज्यादा उनके प्रयास पर ध्यान दें. भले ही खाने में थोड़ी कमी रह गई हो, लेकिन तारीफ से उनके दिल को सुकून मिलेगा और अगली बार वो और भी अच्छा करने की कोशिश करेंगी.
मिस यू....
हर पल किसी को मिस करना तो संभव नहीं, लेकिन बीच-बीच में आप अपने पार्टनर को मिस यू कहें. इससे पार्टनर को अपनेपन का एहसास नहीं होता है. इससे भावनात्मक जुड़ाव गहरा होता है और कभी-कभी रिश्तों में आई दरारें भी दूर हो जाती हैं.
गिफ्ट की करें तारीफ
अगर आपके पार्टनर ने आपको कोई गिफ्ट दिया है, तो उसकी तारीफ जरूर करें. भले ही वो चीज आपको बहुत खास न लगे, लेकिन उनकी फीलिंग की कद्र करते हुए खुशी जताएं. ऐसा कहें कि ये आपके लिए बहुत खास है इससे उनका दिल खुश होगा.
मनोबल बढ़ाने वाली बातें करें
तुम हर चीज कितनी अच्छे से संभाल लेते हो, ऐसी एक लाइन भी आपके पार्टनर के मनोबल को बढ़ा सकती है. जब किसी पर काम का दबाव हो और वो थक चुका हो, तब अगर आप उसकी छोटी-सी तारीफ भी कर दें, तो उसे एक नई एनर्जी मिल जाती है.