trendingNow12675147
Hindi News >>रिलेशनशिप
Advertisement

तमन्ना भाटिया की तरह आप तो नहीं एकतरफा प्यार में? ऐसे समझें पार्टनर नहीं चाहता है कमिटमेंट

Tamannah Bhatia Vijay Verma Relationship: तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का ब्रेकअप एकतरफा प्यार और लड़कों में कमिटमेंट के डर का उदाहरण है. किसी भी रिश्ते में दो लोगों का इमोशनली एक पॉइंट पर होना जरूरी होता है, तभी रिलेशन लंबे समय तक चल पाता है.     

तमन्ना भाटिया की तरह आप तो नहीं एकतरफा प्यार में? ऐसे समझें पार्टनर नहीं चाहता है कमिटमेंट
Sharda singh|Updated: Mar 09, 2025, 09:56 PM IST
Share

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और एक्टर विजय वर्मा ने दो साल तक डेटिंग करने के बाद ब्रेकअप कर लिया है. जबकि कुछ महीने पहले तक यह खबर आ रही थी कि दोनों एक दूसरे से जल्दी ही शादी करने वाले हैं. सोशल मीडिया पर यह चर्चा है कि एक्ट्रेस शादी करना चाहती थी लेकिन विजय वर्मा के लिए अभी तैयार नहीं हैं. हालांकि अपने रिलेशन पर अभी दोनों ने कोई स्टेटमेंट नहीं दिया है. लेकिन हाल ही एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने प्यार को एकतरफा बताया है.

यह भी बताया जा रहा है कि तमन्ना ने विजय के साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन विजय कमिटमेंट से बचते रहे, जिसके बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया. हालांकि इस कारण से रिश्ते का टूटना कोई पहली बार नहीं है. लेकिन जरूरी यह है कि इस तरह के रिलेशन में बिना अपने इमोशन को वेस्ट किए यह जानने की कोशिश करें कि पार्टनर रिश्ते में कमिटमेंट चाहता है या नहीं?

इसे भी पढ़ें- ब्रेकअप के बाद फॉलो करें ये 3 Month Rule, नए रिलेशनशिप में होगी आसानी

क्या है एक तरफा प्यार?

एकतरफा प्यार वह स्थिति होती है, जब एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से भावनात्मक रूप से जुड़ा होता है, लेकिन दूसरी तरफ से समान रिस्पॉन्स नहीं मिलता है. इस स्थिति में एक व्यक्ति दूसरे से पूरी तरह से प्यार करता है, लेकिन सामने वाला व्यक्ति उतनी गहराई से या दिलचस्पी के साथ रिश्ते को नहीं निभाता. ऐसे में ज्यादा रिश्ते को सब कुछ मान बैठ जाने वाले व्यक्ति के लिए खुद को संभाल पाना मुश्किल हो जाता है.

कैसे पहचानें कि आपका पार्टनर कमिटमेंट नहीं चाहता?

- अगर आपका पार्टनर हमेशा रिश्ते को लेकर सीरियस टॉक करने से बचता है, तो यह एक संकेत हो सकता है कि वह कमिटमेंट नहीं चाहता.

- जब आपका पार्टनर आपके इमोशन्स और जरूरतों को महत्व नहीं देता, और हमेशा अपनी ही इच्छाओं को प्राथमिकता देता है, तो यह भी एक संकेत हो सकता है कि वह रिश्ते को लंबे समय तक नहीं चाहता है.

- एक रिश्ते में समय देना बहुत अहम होता है. यदि आपका पार्टनर आपको कभी बिना किसी कारण समय नहीं देता या हमेशा व्यस्त रहने का बहाना बनाता है, तो यह रेड फ्लैग है.

- जब आप अकेले ही रिश्ते को संजीदगी से निभाने की कोशिश करते हैं, और सामने वाला व्यक्ति कभी भी कोई कड़ी मेहनत नहीं करता, तो यह बहुत साफ होता है कि वह कमिटमेंट के लिए तैयार नहीं है.

-  रिश्ते में थोड़ी इनसिक्योरिटी होना जरूरी है. यदि आपके पार्टनर को आपके किसी ओर के साथ घूमने या बात करने से जरा भी फर्क नहीं पड़ता है तो वह आपको लेकर सीरियस नहीं है. 

इसे भी पढ़ें- इस देश में जाकर करोड़पति बन जाते हैं भारतीय, पहुंचने का किराया सिर्फ 11 रुपए

 

Read More
{}{}