trendingNow12844773
Hindi News >>रिलेशनशिप
Advertisement

इन आदतों से पति-पत्नी के रिश्ते में बढ़ती है दूरियां, टूट सकता है सालों पुराना साथ

शादी के बाद रिश्ते को निभाना सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी होती है. पति-पत्नी का रिश्ता प्यार और समझ का दूसरा नाम होता है. लेकिन जब इसी रिश्ते में धीरे-धीरे गलतफहमियों, तकरार और अनदेखी जगह बना ले तो मजबूत से भी मजबूत रिश्ता कमजोर होने लगता है. कई बार हम जाने-अनजाने ऐसे काम या ऐसी आदतें अपना लेते हैं जो रिश्ते में दरार ला सकती हैं. अगर समय रहते इन्हें बदला नहीं गया तो रिश्ता टूट भी सकता है.

इन आदतों से पति-पत्नी के रिश्ते में बढ़ती है दूरियां, टूट सकता है सालों पुराना साथ
Udbhav Tripathi|Updated: Jul 18, 2025, 08:04 AM IST
Share

Relationship Tips: शादी एक ऐसा रिश्ता होता है जो प्यार, भरोसे और समझदारी की नींव पर टिका होता है. लेकिन कई बार कुछ छोटी-छोटी आदतें और व्यवहार इस रिश्ते को अंदर से खोखला कर देते हैं. शुरुआत में तो ये बातें नार्मल लगती हैं, लेकिन धीरे धीरे यही बातें रिश्तों में दूरियां पैदा करने का कारण बन जाती हैं. पति-पत्नी के बीच बात बात विवाद होना, ताने मारना, एक दूसरे को वक्त न देना या हर समय बुराई करना जैसे व्यवहार रिश्ते को कमजोर कर सकते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपका रिश्ता मजबूत बना रहे, तो इन आदतों को समय रहते पहचानकर सुधारना बहुत जरूरी हो जाता है. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो आदतें.

ये आदत ला सकती है रिश्ते दरार

बहुत बार पति-पत्नी अपने पार्टनर के परिवार के सदस्यों की बुराई करते हैं या फिर उनके अंदर कमियां निकालते हैं. अगर आप भी ऐसा कर रहे हैं तो जरा सावधान हो जाइए. आपकी इस आदत से आपका पार्टनर आपसे हमेशा के लिए दूर हो सकता है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपका रिश्ता मजबूत बना रहे तो जरूरी है कि आप अपने पार्टनर के साथ-साथ उसके परिवार की भी इज्जत करें. इसके साथ ही अपने रिश्तो को हेल्दी बनाए रखने के लिए आपको अपने पार्टनर को किसी के साथ कंपेयर भी करने से बचना चाहिए.

बात का बतंगड़ बनाने से बचें

कुछ लोगों की आदत होती है कि वो छोटी सी छोटी बातों का भी बड़ी बना देते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो इससे आपके और आपके पार्टनर के बीच में दूरियां पैदा हो सकती हैं. अगर आप अपने रिश्ते को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो आपको एक दूसरे की छोटी-मोटी बातों को नजरअंदाज करना सीखना होगा. क्योंकि छोटी-छोटी बातों पर बहस करने से रिश्ता कमजोर या खराब हो सकता है.

ये आदत भी खराब कर सकती है रिश्ता

अगर आप भी अपने रिलेशनशिप से जुड़ी हर बातें शेयर करते हैं तो जरा सावधान हो जाइए. अगर आपके रिलेशनशिप में किसी बात को लेकर कभी बहस हो जाए, तो अपने पार्टनर से बात करने की जगह स्टेटस या फिर स्टोरी पोस्ट करने से बचना चाहिए. सोशल मीडिया पर इस तरह से पल-पल की अपडेट देना आपके रिलेशनशिप के ऊपर भारी पड़ सकता है. सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे को ताने मारने या कमेंट करने की जगह आपको एक दूसरे के सामने बैठकर बातचीत कर विवाद को शांत करने की कोशिश करनी चाहिए.

Read More
{}{}