trendingNow12818494
Hindi News >>रिलेशनशिप
Advertisement

आपकी ये आदतें आपको बना सकती है डोमिनेटिंग इंसान, पर्सनालिटी खराब होने से पहले हो जाएं सतर्क!

समय रहते अगर आप अपनी आदतों में बदलाव नहीं करते हैं तो ये हैबिट्स आपकी पर्सनालिटी को डोमिनेटिंग बना सकती है. इन आदतों की वजह से आप दोस्त और परिवार से दूर हो सकते हैं.   

आपकी ये आदतें आपको बना सकती है डोमिनेटिंग इंसान, पर्सनालिटी खराब होने से पहले हो जाएं सतर्क!
Shilpa|Updated: Jun 27, 2025, 05:23 PM IST
Share

भागदौड़ भरी लाइफ में हर समय तनाव के बीच खुद को पॉजिटिव रखना बेहद जरूरी है. नेगेटिव होने पर ना केवल आपके काम बल्कि आपकी पर्सनल लाइफ पर भी असर पड़ता है. आइए जानते हैं उन आदतों के बारे में जो आपको डोमिनेटिंग इंसान बना सकता है. 

सामने वाले के इमोशंन की अनदेखी 
अगर सामने वाला आपकी बात सुन कर हर्ट हो जाता है तो आपके लिए यह बड़ा अलार्म है. अगर आपकी आदत, बातों की वजह से किसी के इमोशन को ठेस पहुंचती है तो आप इसे नजरअंदाज ना करें, बल्कि यह आपके डोमिनेटिंग पर्सनालिटी का बड़ा संकेत है. हमेशा दुसरों की भावनाओं को समझें. 

सब आपकी तरह सोचें 
कुछ लोग चाहते हैं कि सामने वाला उनकी तरह सोचे या फिर उनकी दी हुई राय को मान जाए. दूसरों को अपने अनुसार बदलने की कोशिश भी 
डोमिनेटिंग पर्सनालिटी की पहचान हो सकती है. किसी को बदलने की कोशिश उस इंसान के व्यक्तित्व को खत्म करने जैसा है. 

हर समय जीतना 
किसी भी बात को लेकर या बहस में जीतने की कोशिश करना भी डोमिनेटिंग पर्सनालिटी की पहचान हो सकती है. किसी बहस को जीतने के लिए कैसे भी अपनी बात रखना डोमिनेटिंग पर्सनालिटी का संकेत हो सकता है. हर बार बहस जीतने की कोशिश ना करें दूसरों की बात को भी समझें

खुद ही हर फैसला लेना 
चाहें रिलेशनशिप हो या फिर दोस्ती, हर रिश्ते में खुद ही सारे फैसले लेना डोमिनेटिंग पर्सनालिटी की पहचान हो सकती है. सामने वाले के फैसले के बारे में सोचना चाहिए. अगर आप हर जगह खुद ही फैसले लेते हैं तो इस आदत में जल्द से जल्द बदलाव करें. जिस बात में दूसरों की भी राय शामिल होती है वह फैसला काफी अच्छा माना जाता है. 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.  Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. 

Read More
{}{}