trendingNow12772907
Hindi News >>रिलेशनशिप
Advertisement

ये संकेत बताते हैं टूट चुका है आपका रिश्ता, पार्टनर का आपके लिए खत्म हो गया प्यार!

रिश्ता बनाना बहुत आसान होता है लेकिन रिश्ता निभाना बहुत ही मुश्किल होता है. जब रिश्ता पुराना हो जाता है तो उसे निभाना उतना ही मुश्किल होता है. आइए जानते हैं उन संकेत के बारे में जो आपके टूटे रिश्ते के बारे में बताते हैं. 

ये संकेत बताते हैं टूट चुका है आपका रिश्ता, पार्टनर का आपके लिए खत्म हो गया प्यार!
Shilpa|Updated: May 25, 2025, 05:58 PM IST
Share

किसी भी रिश्ते की शुरुआत बहुत होती है, लेकिन समय के साथ रिश्ते को निभाना बहुत मुश्किल हो जाता है. खासकर प्यार का रिश्ता रोजाना किसी ना किसी पड़ाव से गुजरता है. कपल के बीच का रिश्ता प्यार और ईमानदारी पर टिका रहता है. कई बार रिश्ते में एक समय आता है जब मन में सवाल आते हैं अब पार्टनर प्यार नहीं करता है. आइए जानते हैं उन संकेतों के बारे में जिससे पता चल सकता है कि आपका पार्टनर मन ही मन आपसे ब्रेकअप कर चुका है. 

मैसेज की अनदेखी 
अगर आपका पार्टनर इन दिनों आपके मैसेज की अनदेखी करने लगाा तो यह मन ही मन पार्टनर के ब्रेकअप का संकेत हो सकता है. इंसान कितना भी बिजी हो एक मैसेज का रिप्लाई करने का समय तो निकाल ही लेता है. 

आपके साथ समय ना बिताना 
अगर आपका पार्टनर आपके साथ समय ना बिताता हो, इसके अलावा अक्सर बिजी रहने और समय ना होने का बहाना देता है तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपका पार्टनर आपसे दूर हो चुका है. 

बहुत कम बातचीत 
अगर आपका पार्टनर पहले की तुलना में अब आपसे बहुत कम बातचीत करता है तो यह भी संकेत है कि आपके पार्टनर का आपके प्रति प्यार कम हो चुका है. 

दूर-दूर रहना
छुट्टी वाले दिन भी आपके साथ घर पर ना रहकर दोस्तों के साथ बाहर रहना, आपसे दूर-दूर रहना भी पार्टनर में प्यार की कमी का संकेत है. अगर आपके पार्टनर के अंदर भी ये संकेत नजर आ रहे हैं तो आपको अपने पार्टनर से बात करनी चाहिए. 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.  Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. 

Read More
{}{}