trendingNow12764028
Hindi News >>रिलेशनशिप
Advertisement

'डिजिटल अफेयर' किसे कहते हैं? जानिए भारत में क्यों पैर पसार रहा है ये रिलेशनशिप ट्रेंड

टेक्नोलॉजी के इस दौर में जब ज्यादातर चीजें डिजिटल और स्मार्ट हो चुकी हैं, तो फिर रिलेशनशिप भी कहां पीछे रहने वाला है. भारतीयों के बीच ऑनलाइन अफेयर्स काफी ज्यादा बढ़ चुका है. 

'डिजिटल अफेयर' किसे कहते हैं? जानिए भारत में क्यों पैर पसार रहा है ये रिलेशनशिप ट्रेंड
Shariqul Hoda|Updated: May 19, 2025, 10:30 AM IST
Share

What is Digital Affair: डिजिटल अफेयर्स, जिन्हें ऑनलाइन अफेयर्स या साइबर अफेयर्स के रूप में भी जाना जाता है, उन रोमांटिक या इंटीमेट रिलेशनशिप को बयां करते हैं जो डिजिटल मीडियम्स, जैसे कि सोशल मीडिया, मैसेजिंग ऐप और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए डेवलप और मेनटेन किए जाते हैं. भारत में, डिजिटल अफेयर्स तेजी से पॉपुलर हो गए हैं, खासकर यंग जेनरेशन के बीच.

इंडिया में क्यों बढ़ रहा है ट्रेंड?
भारत में डिजिटल अफेयर्स के बढ़ने के कई कारण हैं. एक बड़ी वजह इंटरनेट और स्मार्टफोन का बढ़ता यूज है और सस्ता इंटरनेट, जिसने लोगों के लिए ऑनलाइन दूसरों से जुड़ना आसान बना दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, ऑनलाइन डेटिंग ऐप और मैसेजिंग सर्विसेज डेली यूज का एक अहम हिस्सा बन गई हैं, जो एक जैसी हॉबीज वाले दो लोगों से मिलने और बातचीत करने के मौका देती हैं.

भारत में डिजिटल अफेयर्स के बढ़ते ट्रेंड की वजह बदलता हुआ सोशल नॉर्म्स और वैल्यूज हैं. पिछले कुछ दशकों में शहरी आबादी तेजी से बढ़ी जिससे पुराने विचारों को दरकिनार कर दिया गया है. लोग कुछ नया ट्राई करने का ऑप्शन लगातार तलाशने लगे हैं.

डिजिटल अफेयर कहीं कैजुएल न हो जाए
डिजिटल अफेयर्स आगे चलकर अलग-अलग रूप ले सकते हैं, जैसे- कैजुअल ऑनलाइन इंटरेक्शन से लेकर गहरे इमोशनल कनेक्शन तक. कुछ लोग ऑनलाइन फ्लर्टिंग या सेक्सटिंग में शामिल हो सकते हैं, जबकि दूसरे अपने ऑनलाइन पार्टनर के साथ मजबूत इमोशनल बॉन्ड डेवलप कर सकते हैं. कुछ मामलों में, डिजिटल अफेयर्स ऑफलाइन मुलाकातों, और शारीरिक संबंधों की तरफ भी ले जा सकते हैं.

डिजिटल अफेयर्स के खतरे
डिजिटल अफेयर्स को लेकर कई कंसर्न हैं जैसे इंटिमेसी, भरोसा और लिमिट्स. ऐसे रिश्तों को लंबे वक्त तक मेंटेन करना मुश्किल है. इसमें अक्सर फ्रॉड, चीटिंग या किसी साजिश की शिकायतें भी देखने को मिलती है. मसलन डिजिटल अफेयर्स को हनी ट्रैप का भी जरिया बनाया जा सकता है. ऐसे में बेहतर है कि आप किसी को लाइफ पार्टनर बनाने से पहले उसे अच्छी तरह से जान लें और तहकीकात भी कर लें, वरना जिंदगी नर्क भी बन सकती है.

Read More
{}{}