trendingNow12841644
Hindi News >>रिलेशनशिप
Advertisement

क्या होता है Silent Divorce, शहरों में क्यों बढ़ रहा है इसका चलन!

इन दिनों कई कपल के बीच साइलेंट डिवोर्स की समस्या देखने को मिल रही है. साइलेंट डिवोर्स में कपल साथ तो होते हैं लेकिन कपल के बीच प्यार का रिश्ता खत्म हो जाता है.   

क्या होता है Silent Divorce, शहरों में क्यों बढ़ रहा है इसका चलन!
Shilpa|Updated: Jul 15, 2025, 11:30 PM IST
Share

इन दिनों साइलेंट डिवोर्स काफी चलन में है. खासकर शहरों में साइलेंट डिवोर्स के मामले अधिक देखने को मिल सकते हैं. साइलेंट डिवोर्स वह कंडिशन है जिसमें कपल कानूनी रूप से पति-पत्नी के रूप में एक साथ रहते हैं लेकिन इमोशनल रूप से एक दूसरे से अलग होते हैं. आइए जानते हैं साइलेंट डिवोर्स क्या है. 

क्या है साइलेंट डिवोर्स 
साइलेंट डिवोर्स में किसी भी कपल के बीच इमोशनल  कनेक्शन खत्म हो जाता है, लेकिन वह फाइनेंशियल और बच्चों की वजह से एक ही घर में साथ रहते हैं. बाहर से कपल का रिश्ता एकदम नॉर्मल लगता है, लेकिन अंदर से उनका रिश्का खोखला हो चुका है. कपल के बीच ना तो प्यार होता है और ना ही लड़ाई होती है. वह बस एक घर में रहते हैं. बच्चों की फीस, घर का राशन अन्य चीजों पर बात करते हैं लेकिन दोनों के बीच में प्यार का रिश्ता नहीं होता है. 

साइलेंट डिवोर्स के संकेत 
बातें कम होना, केवल जरूरी बात करना जैसे घर के काम, बिल, बच्चे आदि. 

फोन कॉल या मैसेज में कोई भी एक्साइटमेंट का ना होना. 

एक घर में साथ होकर भी अकेलापन महसूस करना 

पार्टनर के साथ समय बिताने में कोई भी दिलचस्पी ना होना. 

फिजिकल कनेक्शन की कमी होना 

लाइफ से रोमांटिक मूमेंट्स का खत्म हो जाना. 

साइलेंट डिवोर्स से बचाव के उपाय 
साइलेंट डिवोर्स से बचाव के लिए अपने पार्टनर से खुलकर बात करें. अपने इमोशन को शेयर करें. 
अपने पार्टनर के साथ समय बिताएं, डेट प्लान करें. 
पार्टनर को सरप्राइज दें. 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.  Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Read More
{}{}