What Is Banksying: आए दिन सोशल मीडिया पर रिलेशनशिप के तरह-तरह के ट्रेंड्स आते रहते हैं, इनमें से एक है ‘Banksying’. यह मार्केट में आया एक नया डेटिंग ट्रेंड है और इसका नाम मशहूर आर्टिस्ट Banksy से लिया गया है. ऐसा कहा जाता है कि बैंक्सी पेंटिंग बनाकर, कुछ बोले बिना ही गायब हो जाते हैं. ऐसे में जब किसी रिश्ते में लोग अपने पार्टनर से इमोशनली दूरी बनाने लगते हैं, बिना कुछ कहे, तो उसे बैंक्सींग कहा जाता है. इस खबर में हम आपको बताएंगे, कि ये रिलेशनशिप ट्रेंड क्या है और कैसे कपल्स की मेंटल हेल्थ वो रिलेशनशिप पर असर डाल रहा है.
क्या है Banksying?
बैंक्सींग, मार्केट में आया एक नया रिलेशनशिप ट्रेंड है. इस शब्द को मशहूर स्ट्रीट आर्टिस्ट बैंक्सी से लिया गया है. अपने आर्ट के साथ-साथ बैंक्सी अजीबो-गरीब हदकतों के लिए भी मशहूर हैं. उन्होंने एक बार नीलामी में बिकने के तुरंत बाद अपनी पेंटिंग को खुद ही नष्ट कर दिया था. ऐसा भी कहा जाता है कि बैंक्सी पेंटिंग बनाकर कुछ बोले बिना ही गायब हो जाते हैं. अब इनके नाम पर एक रिलेशनशिप ट्रेंड आ गया है. रिलेशनशिप में बैंक्सींग सिचुएशन तब आता है, जब रिश्ते में बिना कुछ कहे ही लोग अपने पार्टनर से इमोशनली दूरी बनाने लगते हैं. इसमें सामने वाला इंसान समझ ही नहीं पाता कि आखिर गलती क्या हुई.
कैसे होता है ये ट्रेंड?
इसमें पार्टनर पहले बहुत ज्यादा अटेंशन देता है, प्यार जताता है, समय बिताता है और जब सामने वाला इंसान रिश्ते में इंवेस्ट करने लगता है, तो अचानक बिना कुछ कहे वह इमोशनली दूरी बनाने लगता है या गायब ही हो जाता है. ये किसी फिल्म की तरह ही लगता है. ये ट्रेंड काफी इंसान को इमोशनली तोड़ देता है और सामने वाले को क्लोजर ही नहीं मिल पाता.
बैंक्सींग से कैसे बचे?
बैंक्सींग में फंसने से अच्छा है कि इससे खुद को बचा लिया जाए. इससे बचने के लिए कुछ बातें ध्यान रखना बेहद जरूरी है. किसी भी रिश्ते में धीरे-धीरे भरोसा करें. सामने वाले के किसी तरह के बदलाव को पहचानें. किसी भी रिलेशनशिप में सेल्फरिस्पेक्ट और कम्युनिकेशन बेहद जरूरी होता है. अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आप बैंक्सींग का शिकार हो रहे हैं, तो खुद को दोष देने के बजाय हेल्प लें, अपने दोस्तों या करीबी से बात करें.