Relationship Tips: भारतीय समाज में संयुक्त परिवार की परंपरा आज भी जिंदा है. ऐसे में अगर 2 सगी बहनें एक ही घर में बहू बनकर जाती हैं. यानी 2 भाइयों से शादी कर एक ही परिवार का हिस्सा बनती हैं, तो ये बात जितनी अच्छी लगती है, उतनी ही चैलेंजिंग भी हो सकती है. इस रिश्ते को मजबूत बनाए रखने और घर के माहौल को सुखद बनाए रखने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
1. रिश्तों की सीमाएं समझें
बहनें होने के नाते एक-दूसरे के साथ खुलापन होना लाजमी है, लेकिन अब आप एक ससुराल का हिस्सा हैं. परिवार के दूसरे सदस्यों की मौजूदगी में बहुत ज़्यादा घुलना-मिलना या निजी बातें शेयर करना गलतफहमी को पैदा कर सकता है. निजी बातें पर्सनल स्पेस तक ही सीमित रखें.
2. तुलना से बचें
एक घर में होने के कारण आपकी जिम्मेदारियां, काम करने का तरीका और परिवार के सदस्यों से बर्ताव अलग हो सकता है. एक-दूसरे से तुलना करने से जलन या नाराजगी पनप सकती है, जिससे रिश्तों में दरार आ सकती है.
3. सास-ससुर और पति से जुड़े मामलों में दखल न दें
अगर किसी एक बहन की अपने पति या सास-ससुर से अनबन हो जाए, तो दूसरी बहन को उसमें दखल नहीं देना चाहिए. जज्बाती जुड़ाव के बावजूद हर रिश्ता अपनी जगह होता है, और उन्हें खुद सुलझाने का मौका देना बेहतर होता है.
4. घरेलू जिम्मेदारियों का बंटवारा समझदारी से करें
काम का बराबर बंटवारा करें और किसी एक पर ज्यादा बोझ न डालें. दोनों बहनों को आपसी समझदारी और मदद से घर को संभालना चाहिए ताकि आपसी रिश्तों में दरार न आए.
5. परिवार के बाकी सदस्यों से भी रिश्ता बनाएं
अक्सर बहनें एक-दूसरे में इतनी बिजी हो जाती हैं कि वे बाकी रिश्तों को नज़रअंदाज करने लगती हैं. ध्यान रखें कि आप अब 2 अलग-अलग पत्नियों और बहुओं के रोल में हैं. ऐसे में सभी से बैलेंस बनाना जरूरी है।