trendingNow12829034
Hindi News >>रिलेशनशिप
Advertisement

किस करते समय क्यों बंद हो जाती हैं आंखें? जानें इसके पीछे का कारण!

जब भी दो लोग प्यार में होते हैं एक दूसरे को किस करते समय आंखें बंद कर लेते हैं. आइए जानते हैं Kiss करते समय  आंखें क्यों बंद हो जाती है. 

किस करते समय क्यों बंद हो जाती हैं आंखें? जानें इसके पीछे का कारण!
Shilpa|Updated: Jul 06, 2025, 10:30 PM IST
Share

जब भी दो लोग प्यार में होते हैं जब वह एक दूसरे के पास आते हैं तो ना केवल इमोशनल कनेक्शन बल्कि फिजिकल टच का भी एहसास होता है. खासकर किस करते समय कपल बेहद अच्छा महसूस करते हैं. Kiss करते समय आंखों का बंद होना बेहद नॉर्मल हैं. अधिकतर लोग इस पर ध्यान नहीं देते हैं कि kiss करते समय आंखें क्यों बंद हो जाती है. 

फीलिंग्स पर फोकस 
आंखें बंद करके किस करने से दिमाग का फोकस इस एहसास पर होता है, ऐसे में प्यार और भी ज्यादा गहरा होता है. आप दिल उस पल को पूरी शिद्दत के साथ जीने लगता है. जब आप पहली बार किस कर रहे होते हैं तो इस समय आंखें अपने आप बंद हो जाती है. जब इंसान किसी के इतने करीब होता है तो हमारी आंखें नहीं हमारा दिल उस इंसान को देख रहा होता है. 

हैप्पी हार्मोन 
जब कोई इंसान आंख बंद करके किस करता है तो वह उस पल में खो जाता है. आंख बंद करके किस करने से पार्टनर और भी ज्यादा करीब महसूस करने लगता है. इस दौरान शरीर में हैप्पी हार्मोन रिलीज होते हैं. किस करने से दो दिल करीब आते हैं. 

स्टडी 
लंदन यूनिवर्सिटी में रॉयल होलेवे के वैज्ञानिकों की स्टडी के अनुसार जब हम किसी चीज को खुली आंखों से टच करते हैं तो उसे करीब महसूस नहीं कर पाते हैं. ऐसे में जब पार्टनर एक दूसरे को किस करते हैं तो वह उन्हीं में खोना चाहते हैं जिस वजह से आंखें खुद बंद हो जाती है. 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.  Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Read More
{}{}