Why Divorce Rate Increasing: आज के दौर में युवा जोड़ों के बीच तलाक की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. जहां पहले शादी को जिंदगीभर का साथ माना जाता था, वहीं अब कई कपल्स मैरिज के कुछ ही साल बाद ही अलग होने का फैसला कर रहे हैं. ताजा मामला बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप का है, जिन्होंने शादी के 7 साल बाद अपनी सेपरेशन अनाउंस कर दी है. यंग कपल्स के अलग होने पीछे कई सोशल, मेंटल और प्रैक्टिकल रीजंस हो सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही 5 बड़े कारण क्या-क्या हैं.
तलाक क्यों बढ़ रहे हैं?
1. कम टॉलरेंस और पेशेंस की कमी
पहले के मुकाबले आज के यंग कपल्स में टॉलरेंस की कमी देखी जा रही है. छोटी-छोटी बातों पर बहस होना और रिश्ते को संभालने के बजाय छोड़ देना एक कॉमन ट्रेंड बन गया है. स्ट्रगल से भागने की आदत रिश्ते को कमजोर बना देती है.
2. हद से ज्यादा फ्रीडम और पर्सनल स्पेस की चाह
आज के यंगस्टर्स अपनी आजादी और पर्सनल स्पेस को लेकर ज्यादा चाह रखते हैं. शादी के बाद अगर पार्टनर की एक्सपेक्टेशंस उनकी आजादी में रुकावट पैदा करती हैं, तो वो इसे बर्दाश्त नहीं कर पाते और तलाक या अलग होने का रास्ता चुनते हैं.
3. करियर और फाइनेंशियल प्रेशर
बढ़ता कॉम्पिटीशन, करियर की फिक्र और फाइनेंशियल इनस्टेबिलिटी के चलते यंग कपल्स मेंटली स्ट्रेस में रहते हैं. इस तनाव का असर रिश्तों पर पड़ता है और कई बार आपसी समझ में कमी आ जाती है.
4. सोशल मीडिया और बाहरी असर
सोशल मीडिया पर दिखने वाली आदर्श जिंदगी और ग्लैमर कपल्स के बीच गलत एक्सपेक्टेंशंस सेटकरता है. वो अपने रिश्ते की तुलना दूसरों से करने लगते हैं, जिससे डिससेटिस्फेक्शन और दूरी बढ़ती है.
5. कम्युनिकेशन गैप और इमोशनल कनेक्शन की कमी
रिश्तों की सबसे बड़ी नींव कम्युनिकेशन होता है. लेकिन जब पति-पत्नी के बीच संवाद कम होने लगता है, तो गलतफहमियां बढ़ती हैं. इसके अलावा इमोशनल कनेक्शन न बन पाना भी रिश्ते को टूटने की ओर ले जाता है.