trendingNow12618569
Hindi News >>रिलेशनशिप
Advertisement

पापा मेरी जां...पिता के बिना जिंदगी क्यों हो जाती है मुश्किल? लाइफ में आते ये बड़े चैलेंजेज

पिता के मौत के बाद जो जिंदगी में खालीपन आ जाता है, उसे कभी भरा नहीं जा सकता. एक मर्द अपनी फैमिली को प्रोटेक्टर और सपोर्ट सिस्टम होता है. उन लोगों जिंदगी में भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है जिनके पिता कम उम्र में ही गुजर जाते हैं.

पापा मेरी जां...पिता के बिना जिंदगी क्यों हो जाती है मुश्किल? लाइफ में आते ये बड़े चैलेंजेज
Shariqul Hoda|Updated: Jan 27, 2025, 08:16 AM IST
Share

Challenge After Father's Death: पिता की जिंदगी में एक बहुत ही बड़ी अहमियत होती है. वो न सिर्फ फैमिली के पिलर होते हैं, बल्कि अपने बच्चों के लिए एक गाइड, प्रोटेक्टर और इंस्पिरेशन भी होते हैं. जब किसी परिवार से पिता का साया उठ जाता है, तो कई बड़ी चुनौतियां सामने आती हैं. आइए जानते हैं कि फादर के बिना लाइफ क्यों मुश्किल हो जाती है और फिर जिंदगी कौन-कौन से बड़े चैलेंजेज आते हैं.
 

पिता की कमी क्यों महसूस होती है?

1. आर्थिक जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं
पिता परिवार के लिए फाइनेंशियल सेफ्टी का मेन सोर्स होते हैं. उनके बिना घर चलाने की जिम्मेदारी परिवार के दूसरे सदस्यों, खासकर मां या बड़े बच्चों पर आ जाती है. बच्चों की पढ़ाई, घर के खर्च और अन्य जरूरतों को पूरा करना एक बड़ा संघर्ष बन सकता है.

2. इमोशनल सपोर्ट खो जाना
पिता परिवार के लिए न सिर्फ आर्थिक, बल्कि भावनात्मक सहारा भी होते हैं. उनकी मौजूदगी बच्चों को कॉन्फिडेंस और हिम्मत देती है. उनके जाने के बाद परिवार में एक खालीपन और असुरक्षा की भावना पैदा हो सकती है.

3. फैसले लेने में मुश्किल
पिता का तजुर्बा और उनकी सलाह परिवार के छोटे-बड़े फैसलों में मददगार होता है. उनके बिना, कई बार सही डिसीजन लेना मुश्किल हो जाता है. खासकर बच्चों का एजुकेशन, करियर और जीवन के बड़े कदमों में गाइजेंस की कमी महसूस होती है.

4. सामाजिक दबाव और असुरक्षा
पिता का न होना समाज में कई बार कमजोर स्थिति का कारण बनता है. लोग सहानुभूति के नाम पर दबाव डालते हैं, और कई बार परिवार को दूसरों की मदद पर निर्भर रहना पड़ता है.

5. मॉरल सपोर्ट की कमी
पिता अपने बच्चों के लिए एक आदर्श होते हैं. उनके जीवन के संघर्ष और सफलता की कहानियां बच्चों को प्रेरित करती हैं. उनके बिना, बच्चों को वो इंस्पिरेशन नहीं मिलती जो उन्हें मुश्किल वक्त में आगे बढ़ने का हौसला दे.

Read More
{}{}