trendingNow12859277
Hindi News >>रिलेशनशिप
Advertisement

"तेरा मुझे कर जाती है दूरियां", लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में क्यों बढ़ जाता है कपल्स के बीच प्यार?

कई बार एक छत के नीचे रहने वाले कपल्स की बीच भी इतनी जज्बाती नजदीकियां नहीं रहतीं, जितना कि लॉन्ग लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में इमोशनल कनेक्ट महसूस कर पाते हैं.

"तेरा मुझे कर जाती है दूरियां", लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में क्यों बढ़ जाता है कपल्स के बीच प्यार?
Shariqul Hoda|Updated: Jul 29, 2025, 08:01 AM IST
Share

Long Distance Relationship: लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को अक्सर मुश्किल और इमोशनली चैलेंजिंग माना जाता है. कई लोग सोचते हैं कि दूरी रिश्तों में दरार डाल देती है, लेकिन कई बार ये दूरी प्यार को और गहरा कर देती है. कई रिसर्च और कपल्स के एक्सपीरिएंस बताते हैं कि लॉन्ग डिस्टेंस में रहने वाले लोग एक-दूसरे की ज्यादा कद्र करते हैं और उनका रिश्ता जज्बाती तौर से मजबूत बनता है. आइए जानें ऐसे 5 कारण जिनसे लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में प्यार और भी बढ़ता है.

लॉन्ग डिस्टेंस में प्यार बढ़ने के वजह

1. एक-दूसरे को टाइम और स्पेस देना सीखते हैं
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में कपल्स एक-दूसरे की आजादी का सम्मान करना सीखते हैं. वो अपनी पर्सनल ग्रोथ और करियर पर भी ध्यान दे पाते हैं. ये स्पेस रिश्ते को हेल्दी बनाता है और इमोशनल कनेक्ट को मजबूत करता है.

2. हर बातचीत होती है खास और सोच-समझकर
जब आप रोज नहीं मिल सकते, तो हर कॉल, वीडियो चैट या मैसेज की अहमियत बढ़ जाती है. कपल्स हर बातचीत को सहेजते हैं और उसमें दिल से जुड़े रहते हैं. इससे कम्युनिकेशन स्ट्रॉन्ग होता है और जज्बात में गहराई आती है.

3. भरोसा और समझ पैदा होती है
दूरी होने पर रिलेशनशिप में ट्रस्ट सबसे जरूरी चीज बन जाती है. जब पार्टनर्स एक-दूसरे पर भरोसा करना सीखते हैं, तो रिश्ता ज्यादा परमानेंट और मजबूत बनता है.

4. मिलने का इंतजार बनाता है प्यार को खास
लॉन्ग डिस्टेंस में जब लंबे इंतजार के बाद मुलाकात होती है, तो वह पल बेहद खास और यादगार बन जाता है. ये मिलन हर बार कपल्स के प्यार को फिर से ताज़ा कर देता है.

5. इमोशनल कनेक्शन होता है ज्यादा गहरा
जब फिजिकल प्रजेंस नहीं होती, तब इमोशनल कनेक्शन ही रिश्ता निभाता है. दोनों पार्टनर अपने मन की बात खुलकर शेयर करते हैं, जिससे उनका आपसी समझ और लगाव और भी गहरा होता है.

इस बात को समझें
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप भले ही आसान न हो, लेकिन अगर कपल्स में प्यार, भरोसा और समझ हो, तो ये दूरी उनके रिश्ते को और भी मजबूत बना सकती है. कई बार दूर रहकर भी लोग उतने ही करीब होते हैं, जितने पास रहकर भी नहीं हो पाते.

Read More
{}{}