trendingNow12614986
Hindi News >>रिलेशनशिप
Advertisement

20 साल साथ गुजारने के बाद भी क्यों आती है तलाक की नौबत? जानिए मैरिड कपल के लिए जरूरी सीख

20 साल या उससे अधिक की शादीशुदा जिंदगी के बाद तलाक की नौबत आना दुखद है. ये हमें बताता है कि रिश्तों को वक्त और कोशिशों की जरूरत होती है.

20 साल साथ गुजारने के बाद भी क्यों आती है तलाक की नौबत? जानिए मैरिड कपल के लिए जरूरी सीख
Shariqul Hoda|Updated: Jan 24, 2025, 02:36 PM IST
Share

Reason For Divorce: शादी को प्यार और भरोसे का पवित्र बंधन माना जाता है. ये रिश्ता समय के साथ मजबूत होता है और जिंदगी के हर मोड़ पर एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा करता है. लेकिन, हाल के सालों में देखा गया है कि 20-25 साल की लंबी शादीशुदा जिंदगी के बाद भी कई कपल्स तलाक लेने का फैसला करते हैं. ये सवाल उठाता है कि ऐसा क्यों हो रहा है? और लंबे समय तक साथ रहने के बावजूद रिश्ते में दरार क्यों आती है?

तलाक की वजह

1. बदलती प्रायोरिटीज और एक्सपेक्टेशंस
शादी के शुरुआती दिनों में कपल्स का ध्यान ज्यादातर एक-दूसरे की खुशियों और जरूरतों पर होता है। लेकिन समय के साथ परिवार, बच्चों और करियर की जिम्मेदारियों के चलते अक्सर पति-पत्नी एक-दूसरे को समय देना भूल जाते हैं। नतीजा, दोनों के बीच संवाद की कमी और भावनात्मक दूरी बढ़ने लगती है।

2. अनदेखी
लंबे समय तक साथ रहते हुए भी कई बार कपल्स एक-दूसरे की जरूरतों और ख्वाहिशों को नजरअंदाज कर देते हैं. छोटी-छोटी शिकायतें धीरे-धीरे बड़े झगड़ों का रूप ले लेती हैं. अगर इन समस्याओं का समय रहते समाधान न किया जाए, तो रिश्ते टूटने की नौबत आ सकती है.

3. सेल्फ डिपेंडेंसी का बढ़ता चलन
आजकल की तेज-रफ्तार जिंदगी में सेल्फ डिपेंडेंसी को बढ़ावा दिया जा रहा है. खासकर महिलाओं के बीच. हालांकि, ये एक पॉजिटिव चेंज है, लेकिन कई बार ये स्थिति शादीशुदा जिंदगी में संतुलन बिगाड़ सकती है.

शादीशुदा रिश्तों को कैसे बचाएं

1. कम्यूनिकेशन बनाए रखें
शादी में कम्यूनिकेशन सबसे जरूरी है. छोटी-छोटी बातें शेयर करना और एक-दूसरे की बातों को सुनना बेहद जरूरी है.

2. क्वालिटी टाइम बिताएं
चाहे जिंदगी कितना भी बिजी हो, कपल्स को एक-दूसरे के लिए वक्त निकालना चाहिए. साथ में छुट्टियां मनाना, फिल्म देखना या डिनर पर जाना रिश्ते को मजबूत करता है.

3. रिस्पेक्ट और सपोर्ट दें
पति-पत्नी को एक-दूसरे की भावनाओं और इच्छाओं का सम्मान करना चाहिए.

4. काउंसलिंग का सहारा लें
अगर समस्या बड़ी है और बातचीत से हल नहीं हो रही है, तो कपल्स को प्रोफेशनल काउंसलर की मदद लेनी चाहिए.

20 साल या उससे अधिक की शादीशुदा जिंदगी के बाद तलाक की नौबत आना दुखद है. ये हमें बताता है कि रिश्तों को वक्त और कोशिशों की जरूरत होती है. कपल्स को एक-दूसरे को समझने और अपनाने की कोशिश करते रहनी चाहिए। याद रखें, एक मजबूत रिश्ता तभी बनता है जब दोनों पार्टनर बराबरी से योगदान दें.

Read More
{}{}