trendingNow12394680
Hindi News >>रिलेशनशिप
Advertisement

चोरी-छिपे ससुराल की निजी बातें मायके में बताती हैं आप? इन परेशानियों को बेवजह दे रही हैं दावत

जब आप शादी के बाद ससुराल चली जाती हैं, तो वो आपका नया घर बन जाता है. अगर आप चाहती हैं कि पति और उनके परिवार के लोग आपको अपना समझें और भरोसा करें, तो ऐसे में आप ससुराल की निजी बातें मायके वालों को बिलकुल भी न बताएं.

चोरी-छिपे ससुराल की निजी बातें मायके में बताती हैं आप? इन परेशानियों को बेवजह दे रही हैं दावत
Shariqul Hoda|Updated: Aug 22, 2024, 12:07 PM IST
Share

शादीशुदा महिलाओं के लिए ससुराल की बातों को मायके में बताना एक आम बात हो सकती है, लेकिन इसका कई बुरा असर भी हो सकता हैं। परिवारों के बीच सामंजस्य और विश्वास को बनाए रखने के लिए ये जरूरी है कि कुछ बातों को निजी रखा जाए. आइए जानते हैं कि अगर ससुराल की बातों को मायके में बताएंगी तो इससे क्या असर हो सकता है.

ससुराल का सीक्रेट लीक करने के नुकसान

1. भरोसे का टूटना

ससुराल और मायके दोनों ही परिवारों के बीच भरोसे की काफी अहमियत होती है. अगर आप ससुराल की बातें मायके में बताती हैं, तो इससे ससुराल वालों का आप पर से विश्वास कम हो सकता है. वो महसूस कर सकते हैं कि उनकी पर्सनल बातें जो सिर्फ परिवार के बीच ही रहनी चाहिए थीं, दूसरों के साथ शेयर की जा रही हैं. ये विश्वास का टूटना रिश्तों में दरार ला सकता है और भविष्य में बड़ी समस्याओं का कारण बन सकता है.

2. रिश्तों में खटास

ससुराल की बातों को मायके में बताने से दोनों परिवारों के बीच रिश्तों में खटास आ सकती है. अक्सर जब एक परिवार दूसरे परिवार के बारे में नकारात्मक बातें सुनता है, तो वो इसे पर्सनली ले सकते हैं. इससे परिवारों के बीच अनबन और झगड़े होने की आशंका बढ़ जाती है. ये झगड़े सिर्फ आपसी संबंधों को खराब करते हैं, बल्कि आपकी मैरिड लाइफ पर भी बुरा असर पड़ता है.

3. मेंटल प्रेशर

ससुराल की बातें मायके में बताने से न सिर्फ परिवारों में तनाव बढ़ता है, बल्कि खुद आप पर भी इसका मनोवैज्ञानिक प्रभाव पड़ सकता है. जब आप किसी मुद्दे को बार-बार साझा करती हैं, तो आप खुद भी उस मुद्दे से प्रभावित हो सकती हैं, जिससे आपके मेंटल हेल्थ पर असर हो सकता है। इसके अलावा, आपके माता-पिता या भाई-बहन भी इन बातों से चिंतित हो सकते हैं.

4. असुरक्षा की भावना

हर परिवार की कुछ बातें गोपनीय होती हैं, जिन्हें बाहर के लोगों के साथ साझा नहीं करना चाहिए. ससुराल की बातों को मायके में बताने से इस गोपनीयता का हनन होता . इससे परिवार के सदस्यों के बीच असुरक्षा की भावना पैदा हो सकती है और वे अपनी बातें खुलकर साझा करने से बच सकते हैं. यह गोपनीयता का हनन रिश्तों में दूरी का कारण बन सकता है.

5. बेवजह की सलाह और दख्लअंदाजी

जब ससुराल की बातें मायके में बताई जाती हैं, तो अक्सर परिवार के सदस्य बिना मांगे सलाह देने लगते हैं. ये सलाह कभी-कभी आपकी स्थिति को और जटिल बना सकती है. मायके के सदस्य ससुराल के मामलों में दखलअंदाजी कर सकते हैं, जिससे परिस्थितियां और बिगड़ सकती हैं.

Read More
{}{}