trendingNow12603689
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

कभी डैडी कूल तो कभी पठानी सलवार लुक... 54 की उम्र में भी फिटनेट और स्टाइल के किंग हैं नवाब सैफ अली खान

Saif Ali Khan News: सिर्फ फिल्में ही नहीं, लग्जरी लाइफ के साथ-साथ इस लाइफस्टाइल ब्रेंड के मालिक हैं सैफ अली खान. आपको हैरान कर देगी फैशन आइकन सैफ की दौलत. 

कभी डैडी कूल तो कभी पठानी सलवार लुक... 54 की उम्र में भी फिटनेट और स्टाइल के किंग हैं नवाब सैफ अली खान
Reetika Singh|Updated: Jan 16, 2025, 12:51 PM IST
Share

Saif Ali Khan Stabbed: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले को लेकर बॉलीवुड के साथ-साथ पूरा देश हैरान है. बीती रात करीब 2 बजे एक्टर के 'सतगुरु शरण' अपार्टमेंट में कोई अज्ञाक व्यक्ति घुस आया. वह उनके छोटे बेटे जहांगीर के कमरे में दाखिल हुआ और उनकी हाउसकीपर आरियामा फिलिप्स उर्स लीमा को पड़क लिया, जिसके बाद वह चिल्लाने लगी. आवाज सुनने के बाद अभिनेता ने आगे आकर उसका सामना किया. इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने अभिनेता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक अभिनेता पर 6 बार चाकू जैसी चीज से हमला हुआ है. 

 

सैफ अली खान पर हुआ हमला

हादसे के वक्त घर में अभिनेता की पत्नी करीना कपूर और दोनो बच्चे भी है. सैफ अली खान का आवास 'सतगुरु शरण' अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल पर है. अपार्टमेंट में 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. बांद्रा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ये पता लगा रही है कि हमलावर बिल्डिंग के अंदर दाखिल कैसे हुआ और सैफ के घर के अंदर कैसे घुंसा. इस मामले में पुलिस को नौकरानी पर शक है. 

 

हाउस ऑफ पटौदी

पटौदी परिवार से ताल्लुक रखने वाले सैफ स्टाइल आइकन माने जाते हैं. आपको बता दें हाउस ऑफ पटौदी नाम से उनका एक फैशन ब्रेंड है, जो उनके परिवार की विरासत से प्रेरित है. हाउस ऑफ पटौदी के सारे कलेक्शन में बेहतरीन शिल्प कौशल देखने को मिलता है, जो उनके ब्रांड को दूसरों के अलग बनाता है. आपको बता दें इस ब्रांड में उनके साथ उनकी बहन सोहा अली खान भी जुड़ी हुई हैं. लाइफस्टाइल ब्रैंड हाउस ऑफ पटौदी मिंत्रा ग्रुप के साथ जुड़ा हुआ है. 

 

सैफ अली खान की दौलत

आपको बता दें, अभिनेता सैफ अली खान पटौदी परिवार के नवाब है. अभिनेता काफी लक्सरी लाइफ जीते हैं. 2023 तक की उनकी कुल संपत्ति लगभग 150 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 1200-1300 करोड़ रुपये) के आसपास मानी जाती है. निजी व्यवसाय और लग्जरी प्रॉपर्टीज के साथ-साथ फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट, प्रोडक्शन हाउस, अभिनेता की दौलत के बड़े स्त्रोत हैं.

Read More
{}{}