Hair Oil Massage In Monsoon: बरसात का मौसम जहां मन को सुकून देता है, वहीं बालों के लिए ये मौसम कई परेशानियां भी लेकर आता है. बारिश की नमी, हवा में बढ़ी हुई नमी (ह्यूमिडिटी), गंदा पानी और मौसम में बदलाव बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में एक जाहिर सा सवाल उठता है किक्या मानसून में बालों में तेल लगाना चाहिए? इसका जवाब जानने से पहले ये समझना जरूरी है कि बरसात में तेल लगाने के क्या फायदे और नुकसान हो सकते हैं.
बरसात में तेल लगाने के फायदे
1. स्कैल्प को नमी मिलती है
बारिश के मौसम में वातावरण की नमी तो बढ़ती है, लेकिन बालों की जड़ों को सही पोषण नहीं मिलता. ऐसे में हल्का गर्म नारियल, बादाम या आंवला तेल स्कैल्प को पोषण देता है और बालों को मजबूत बनाता है.
2. डैंड्रफ से राहत
मानसून में अक्सर बाल गंदे पानी या पसीने की वजह से गीले रहते हैं, जिससे डैंड्रफ की परेशानी हो जाती है. तेल लगाने से स्कैल्प की ड्राईनेस कम होती है और डैंड्रफ को कंट्रोल करने में मदद मिलती है.
3. बालों की जड़ों को मजबूती
सही तरीके से सिर की मालिश करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और बालों की ग्रोथ भी सुधरती है.
कब और कैसे लगाएं तेल?
-हफ्ते में 1-2 बार ही तेल लगाएं और हमेशा बाल धोने से कुछ घंटे पहले ही लगाएं.
-भीगे बालों पर कभी भी तेल न लगाएं, इससे फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है.
-तेल लगाने के बाद बालों को ढककर न रखें, इससे नमी बढ़ सकती है और बाल चिपचिपे हो सकते हैं.
बरसात में तेल लगाने के नुकसान
-हद से ज्यादा नमी और गंदगी के कारण स्कैल्प जल्दी ऑइली हो जाता है, ऐसे में बहुत अधिक तेल लगाने से स्कैल्प में खुजली, फुंसी या फंगल इंफेक्शन हो सकता है.
-अगर समय पर तेल न धोया जाए तो बाल चिपचिपे और बेजान दिखने लगते हैं.
इन बातों का रखें ख्याल
बरसात के मौसम में तेल लगाना बालों के लिए फायदेमंद हो सकता है, बशर्ते इसे सही तरीके से किया जाए. संतुलित मात्रा में तेल लगाएं, हफ्ते में 1-2 बार मालिश करें और वक्त पर बाल धोना न भूलें. इससे आपके बाल सेहतमंद, मजबूत और चमकदार रहेंगे.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.