trendingNow12686994
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

केवल शरीर के लिए नहीं, आपकी स्किन के लिए भी अच्छा है जायफल; ऐसे करें चेहरे पर अप्लाई

Nutmeg Beauty Benefits: एंटीऑक्सिडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर जायफल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है. यह स्किन को हेल्दी और चमकदार बनाए रखने में मदद करता है.   

केवल शरीर के लिए नहीं, आपकी स्किन के लिए भी अच्छा है जायफल; ऐसे करें चेहरे पर अप्लाई
Reetika Singh|Updated: Mar 20, 2025, 08:28 AM IST
Share

Skin Care Tips: जायफल (Nutmeg) न केवल शरीर के लिए, बल्कि स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन को कई तरह से मदद करता है. चेहरे पर जायफल का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा को निखार मिल सकता है, मुंहासों से छुटकारा मिल सकता है और स्किन टोन भी सुधार हो सकता है. इस खबर में हम आपको स्किन के लिए जायफल के फायदे और उसे चेहरे पर अप्लाई करने के तरीके बताएंगे.

मुंहासों और पिंपल्स का इलाज
जायफल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो मुंहासों के कारण होने वाली सूजन और बैक्टीरिया को कंट्रोल करने में मदद करते हैं. यह पिंपल्स को कम करके और स्किन को साफ करने में मदद करते हैं. 

त्वचा की रंगत को निखारना
जायफल के एंटीऑक्सिडेंट्स स्किन को डिटॉक्स करने में मदद करते हैं. यह स्किन के टैन और डार्क स्पॉट्स को हल्का करता है और त्वचा को एक समान और ग्लोइंग बनाता है.

झाइयों और दाग-धब्बों को कम करना
जायफल में मौजूद एलिमेंट्स स्किन के दाग-धब्बों और झाइयों को कम करने में मदद करते हैं. इसका रोजाना इस्तेमाल स्किन को साफ करने और निखरा लाने का काम करता है.

स्किन को हाइड्रेट और मॉइश्चराइज करना
जायफल स्किन को मॉइश्चराइज करता है, जिससे त्वचा मुलायम और कोमल बनी रहती है. साथ ही यह ड्राई स्किन को हाइड्रेट करता है.

झुर्रियों और बारीक रेखाओं को कम करना
जायफल में एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो चेहरे से बुढ़ापे के संकेतों को कम करने में मदद करते हैं. यह झुर्रियों और बारीक रेखाओं को कम कर स्किन को यंग बनाए रखता है.

इस्तेमाल करने का तरीका
इसे आप पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं. 1 चम्मच पिसा हुआ जायफल और 1 चम्मच शहद मिलकर चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद धो लें. इसके अलावा आप जयफल और हल्दी पैक भी बना सकते हैं. 1 चम्मच जायफल, 1 चुटकी हल्दी और 1 चम्मच दूध मिलकर फेस पैक बनाएं. इसे 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर धो लें. 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Read More
{}{}