trendingNow12710785
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

कहीं आप भी तो नहीं कर रहे स्किनकेयर के नाम पर ये गलतियां? पूरी तरह खराब हो सकता है आपका चेहरा

Skincare Mistakes: कई बार जाने अनजाने में स्किन केयर के दौरान हम ऐसी कई गलतियां कर देते हैं, जो हमारी स्किन को खराब करने लगती हैं. ऐसे में हमें स्किन की देखभाल के दौरान सतर्कता बरतने की बेहद जरूरत होती है. इस खबर में हम आपको आपकी स्किन केयर की ऐसी ही गलतियों के बारे में बताएंगे.  

कहीं आप भी तो नहीं कर रहे स्किनकेयर के नाम पर ये गलतियां? पूरी तरह खराब हो सकता है आपका चेहरा
Reetika Singh|Updated: Apr 09, 2025, 08:16 AM IST
Share

Beauty Tips: रोजमर्रा में हम स्किन केयर के दौरान कई ऐसी कई छोटी-छोटी गलतियां कर देते हैं, जो हमारी स्किन को नुकसान पहुंचा सकती है. इनमें ज्यादा मेकअप, सनस्क्रीन न लगाना, अपनी स्किन टाइप के लिए सही प्रोडक्ट्स का ना इस्तेमाल करने से लेकर मौसम के हिसाब से स्किन का सही ख्याल ना रखने तक शामिल है. खासकर गर्मी आ गई है और ऐसे में बॉडी के साथ-साथ अपनी स्किन का भी सही तरीके से ख्याल रखना जरूरी है. जाने अनजाने में की कई स्किन केयर मिस्टेक से स्किन से जुड़ी समस्याएं, जैसे चेहेर पर एक्ने, डेड स्किन सेल्स, रैशेस, ड्राईनेस हो सकती है. ऐसे में इस खबर में हम आपको ऐसे ही स्किन केयर की गलतियों के बारे में बताएंगे, जिससे बचने से आपकी स्किन को खूबसूरत और ग्लोइंग हो सकती है. 

मौसम के हिसाब से प्रोडक्ट्स ना चुनना
मौसम के हिसाब से स्किन केयर बेहद जरूरी है, क्योंकि बदलते मौसम में स्किन को अलग-अलग तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, जैसे कि रूखापन, तैलीयपन यह सनबर्न. इसलिए मौसम के बदलते स्किन को अलग-अलग तरीके से ख्याल रखना पड़ता है. इसलिए अपनी स्किन की खूबसूरती बनाए रखने के लिए सीजन के हिसाब से प्रोडक्ट्स का चुनाव करना चाहिए. ऐसा ना करने से स्किन को काफी नुकसान पहुंच सकता है.

बार-बार चेहरा धोना
बार-बार चेहरा धोना भी स्किन के लिए बहुत अच्छा नहीं होता है. कई चेहरे को साफ करने के चक्कर में अपने चेहरे को बार-बार धोना पसंद करते हैं. ऐसा करने से उनकी स्किन से मॉइस्चर निकल जाती है, जो उन्हें स्किन में समस्याएं पैदा कर सकती है. ऐसे में दिन भर में ज्यादा से ज्यादा 2 से 3 बार चेहरे को धोएं. 

ब्यूटी प्रोडक्ट्स
केमिकल से बने ब्यूटी प्रोडक्ट्स आपकी स्किन के लिए बिल्कुल भी अच्छे नहीं होते हैं. कई लोग ऐसा सोचते हैं कि चेहरे पर ज्यादा प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से ज्यादा फायदा होता है. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. चेहरे पर ज्यादा ब्यूटी प्रोडक्ट्स लगाने से स्किन पर मुंहासे, खुजली, जलन जैसी समस्या हो सकती है.   

सनस्क्रीन न लगाना
गर्मियों में सनस्क्रीन ना लगाने से स्किन पर बुरा असर पड़ता है. इससे स्कि को सूजन की हानिकारक UV किरणों से नुकसान हो सकता है, जिससे स्किन जलना, टैनिंग, झुर्रियां और यहां तक कि स्किन कैंसर का खतरा भी बढ़ सकता है. इसलिए गर्मी में घर से बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Read More
{}{}