trendingNow12661731
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

इन लोगों को जरूर खाना चाहिए ये हरा फल, फायदे जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

Kiwi Benefits: पोषण से भरपूर कीवी स्वाद में भी काफी अच्छा होता है. कीवी विटामिन C, फाइबर, एंटीऑक्सिडेंट्स और दूसरे पोषक तत्वों से भरपूर फाल है. इसे खाने से कई स्वास्थ्य संबंधित परेशानी खत्म होती है. 

इन लोगों को जरूर खाना चाहिए ये हरा फल, फायदे जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
Reetika Singh|Updated: Feb 26, 2025, 02:41 PM IST
Share

Kiwi Khane Ke Fayde: कीवी एक बेहद हेल्दी फल है, जो शरीर को कई हेल्थ बेनेफिट देता है. इसे खाने से आपके डाइजेशन, हार्ट हेल्थ, स्किन और मेंटल हेल्थ के लिए फायदेमंद हो सकता है. अगर आप इनमें से किसी हेल्थ प्रॉब्लम्स से जूझ रहे हैं, तो इन्हें तुरंत अपनी डाइट में शामिल करें. इस खबर में हम आपको कीवी खाने के फायदे बताएंगे.

 

विटामिन C का अच्छा स्रोत

कीवी में विटामिन C की अच्छी मात्रा होती है, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करता है. यह शरीर को इंफेक्शन से बचाने में मददगार है और स्किन को हेल्दी रखता है.

 

बेहतर डाइजेशन

कीवी में फाइबर (Fiber) और कीविन (Actinidin) एंजाइम होते हैं, जो डाइजेशन को बेहतर बनाने में मदद करते हैं. यह कब्ज (constipation) से राहत देने और पेट की समस्याओं को कम करने में मददगरा है.

 

ब्लड प्रेशर कंट्रोल

कीवी में पोटैशियम की भरपूर मात्रा होती है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है. रोजाना कीवी खाने से हार्ट से जुड़ी समस्याएं बेहतर हो सकती हैं.

 

एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर

कीवी में एंटीऑक्सिडेंट्स (Antioxidants) होते हैं, जो शरीर को फ्री रैडिकल्स से बचाते हैं और एजिंग प्रोसेस कम करने में मदद करते हैं. इससे स्किन पर झुर्रियाँ कम हो सकती हैं और स्किन की सेहत बेहतर होती है.

 

हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद

कीवी खाने से ब्लड में कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम हो सकता है, जिससे हार्ट से संबंधित बीमारियों का खतरा घटता है. यह ब्लड में थक्कों को बनने से रोकता है, जिससे दिल का दौरा या स्ट्रोक का खतरा कम होता है.

 

वेट लॉस

कीवी में कम कैलोरी और हाई फाइबर होता है, जो पेट को लंबे समय तक भरा रखता है. इससे बार-बार खाने की इच्छा कम होती है, जो वेट लॉस में मदद कर सकता है.

 

इन लोगों को जरूर खाना चाहिए कीवी

कीवी डायबिटीज पैसेंट को जरूर खाना चाहिए. इसमें ग्लाइसेमिक इंडेक्स (GI) कम होता है, जो इसे डायबिटीज के रोगियों के लिए एक अच्छा ऑप्शन बनाता है. साथ ही पोटैशियम और फाइबर की अच्छी मात्रा होने के कारण कीवी हार्ट के मरीजों को भी खाने के सलाह दी जाती है. भरपूर फाइबर होने के कारण कीवी खाने से खाना अच्छे से पचाया जा सकता है. अगर आप वेट लॉस करना चाहते हैं कि अपने वेट लॉस डाइट में कीवी को शामिल कर सकते हैं. साथ ही कीवी विटामिन C और एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर होते हैं, जो इसे स्किन के लिए फायदेमंद बनाता है,

 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Read More
{}{}