trendingNow12828506
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

कारपेट से लेकर कांच तक की सफाई करेगा ये DIY हैक्स, चमक जाएगा घर का कोना कोना

बरसात के दिनों में घर में गंदगी आना बहुत ही सामान्य बात है. घर को साफ करना बड़ा मुश्किल काम होता है. लेकिन अगर कुछ  DIY हैक्स की सहायता ली जाए तो बड़े ही आसानी से घर से गंदगी दूर की जा सकती है.

कारपेट से लेकर कांच तक की सफाई करेगा ये  DIY हैक्स, चमक जाएगा घर का कोना कोना
Udbhav Tripathi|Updated: Jul 06, 2025, 01:50 PM IST
Share

Home Hacks: घर की साफ सफाई बहुत जरूरी होती है. घर को चमकाने के लिए अक्सर लोग बाजार से महंगे महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट्स लाते हैं. ये एक तरफ जहां महंगे होते हैं तो वहीं दूसरी तरफ इनमें मौजूद केमिकल्स सेहत और पर्यावरण दोनों को नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसे में लोग फिर से पुराने देसी नुस्खों की तरफ लौट रहे हैं, जो न सिर्फ सस्ता है बल्कि सुरक्षित और असरदार भी है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही घरेलू उपाय, जो आपकी जेब पर बिना असर डाले घर की सफाई कर दें.

जंग हटाने के लिए असरदार है नमक और नींबू

सभी घरों में लोहे का कोई न कोई सामान होता है. समय के साथ इसमें जंग भी लगने लगती है. इसको दूर करने का एक नुस्खा बहुत ही कारगर है. नमक और नींबू का मिश्रण बहुत ही आसानी से जंग हटा देता है. जंग लगे हिस्से पर नमक और नींबू का पेस्ट. कुछ देर के लिए छोड़ दें और फिर स्क्रबर से रगड़ें. इसके कुछ ही देर बाद जंग पूरी तरह साफ हो जाएगा.

कांच पर नहीं दिखेगा दाग और धब्बे

अगर आप भी घर में लगे कांच या शीशे की सफाई करने का सोच रहे हैं तो सिरका आपका मदद कर सकता है. यह कांच को चमकाने और धुंधला या गंदा होने से बचाता है. पानी में थोड़ा सिरका मिलाकर स्प्रे करें और फिर सूती कपड़े से साफ कर दें. इससे शीशा पूरी तरह साफ हो जाएगा और चमकने लगेगा.

कारपेट भी होगा आसानी से साफ

कार्पेट बार बार गंदे हो जाते हैं और इनमें बदबू भी आने लगती है. कारपेट से गंदगी निकालने के लिए बेकिंग सोडा इसमें मददगार होता है. यह दाग और दुर्गंध को हटाता है. इसके लिए बेकिंग सोडा को कार्पेट पर छिड़कें, 15-20 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें और फिर वैक्यूम करें. कार्पेट पूरी तरह साफ और फ्रेश हो जाएगा.

बाथरूम के दाग-धब्बों होंगे दूर

बाथरूम की सफाई के लिए टूथपेस्ट बहुत कारगर होता है. सिंक, टब या टॉयलेट पर कोई टूथपेस्ट लगाएं और ब्रश की सहायता से रगड़ें. इसके बाद पानी से धुल लें. बाथरूम के सारे दाग पूरी तरह साफ हो जाएंगे.जाएंगे और सतह चमक उठेगी.

नया जैसे चमकने लगेगा लकड़ी का फर्नीचर

लकड़ी के फर्नीचर की सफाई समय समय पर बहुत जरूरी होती है. क्योंकि जरा सी भी धूल और दाग पर फर्नीचर पर दिखाई देने लगते हैं. इसको साफ करने के लिए एक साफ सूती कपड़े में नारियल तेल लगाएं और हल्के हाथों से फर्नीचर पर मसाज करें. फर्नीचर एकदम नया जैसा चमकने लगेगा.

Read More
{}{}