Gold Jewellery Cleaning Tips: बहुत से लोगों को सोने के गहने पहनने का बेहद ही ज्यादा शौक होता है पर ये गहने बेहद जल्दी अपनी चमक खोने लगते हैं और काले पड़ जाते हैं. कई लोग इसे साफ करवाने के लिए बार-बार सुनार के दुकान पर जाते हैं जिसमें बेहद पैसे खर्च हो जाते हैं. बार-बार केमिकल से इन गहनों की सफाई करवाने के वजह से इन गहनों की सुनहरी चमक फीकी पड़ जाती है. आज हम आपको घर पर सोने के काले पड़ गए गहने साफ करने के कुछ आसान टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आपके काले पड़ गए गहने नए की तरह चमचमा जाएंगे.
हल्दी और रीठा
रीठा को 6 से 7 घंटे के लिए पानी में भिगो कर रखें और फिर इस पानी में ही इसे उबाल लें. जब पानी थोड़ा ठंडा हो जाए तो इसमें हल्दी पाउडर मिक्स कर के सोने के काले पड़ गए गहने इसमें डाल दें. 15 से 20 मिनट के बाद गहनों को इस पानी से निकाल कर ज्वेलरी को टूथब्रश की मदद से रगड़ कर साफ कर लें.
बेकिंग सोडा और नींबू का रस
एक कटोरी में बेकिंग सोडा और नींबू का रस मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें. अब ब्रश की मदद से इस पेस्ट को गहनों पर लगा कर 5 से 10 मिनट के लिए रख दें. इसे टूथब्रश की मदद से रगड़ कर साफ कर लें. अगर आप चाहें तो पहले गहनों को गर्म पानी में रख कर फिर इसपर पेस्ट लगा सकते हैं. ऐसा करने से गहने जल्दी साफ हो जाएंगे.
नमक और डिश वॉश जेल
इन गहनों की सफाई नमक और डिश वॉश जेल से भी की जा सकती है. एक कटोरी में डिश वॉश जेल और नमक मिलाकर इसे गहनों पर लगा कर कुछ देर के लिए रख दें. 10 से 15 मिनट के बाद ब्रश की मदद से इसे हल्के हाथों से रगड़ कर साफ कर लें.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.