trendingNow12765546
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

TV एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को हुआ लिवर ट्यूमर? जानें कितना जानलेवा है ये बीमारी

Dipika Kakar Liver Cancer: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के लिवर ट्यूमर की खबर से उनके फैंस को गहरा सदमा पहुंचा है. उनके पति और टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम ने एक वीडियो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है. इस खबर में हम आपको लिवर ट्यूमर के बारे में डीटेल में बताएंगे.   

TV एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को हुआ लिवर ट्यूमर? जानें कितना जानलेवा है ये बीमारी
Reetika Singh|Updated: May 20, 2025, 12:08 PM IST
Share

Dipika Kakar Liver Tumor: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम के लिवर ट्यूमर से जूझने की खबर ने उनके चाहने वालों को चिंता में डाल दिया है. हमेशा मुस्कुराने वाली दीपिका ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. अब जब वह इस मुश्किल घड़ी से गुजर रही हैं, तो उनके फैंस और करीबियों की दुआएं उनके साथ हैं. इस बीच उनका एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दीपिका पहले व्हीलचेयर पर दिख रही हैं और फिर वह अस्पताल के बिस्तर पर नजर आ रही हैं. शोएब और दीपिका की मां उन्हें दिलासा देते दिखाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस को लिवर ट्यूमर होने की खबर के बाद से लोग यह जानना चाह रहे हैं कि यह बीमारी क्या है, इसके लक्षण क्या होते हैं और इसका इलाज कैसे होता है.

 

लिवर ट्यूमर क्या होता है?
बेथ इजराइल डेकोनेस मेडिकल सेंटर के मुताबिक, लिवर हमारे शरीर का सबसे बड़ा अंदरूनी अंग है. लिवर में जब कोई गांठ या असामान्य बढ़ोतरी होती है, तो उसे लिवर ट्यूमर या हेपेटिक ट्यूमर कहा जाता है. ये दो तरह के होते हैं: बिनाइन ट्यूमर, जो कैंसर नहीं होता, लेकिन अगर बहुत बड़ा हो जाए तो शरीर में तकलीफ पैदा कर सकता है, और मैलिग्नेंट ट्यूमर, घातक कैंसर होता है, जो आसपास के अंगों में फैल सकता है या शरीर के दूसरे हिस्सों तक जा सकता है.

 

लिवर ट्यूमर के लक्षण
लिवर ट्यूमर होने पर शरीर में कुछ खास लक्षण दिखाई दे सकते हैं. ये लक्षण धीरे-धीरे सामने आते हैं और शुरुआत में हल्के भी हो सकते हैं. ऊपरी पेट में दर्द, खासकर पेट के दाहिने ऊपरी हिस्से में, रह सकता है. बार-बार उल्टी आने या जी मिचलाने की समस्या हो सकती है. पेट भारी लग सकता है या उसमें सूजन आ सकती है. त्वचा और आंखों का रंग पीला पड़ सकता है. शौच का रंग सफेद या मिट्टी जैसा दिख सकता है. बिन वजह अचानक वजन कम हो सकता है. भूख कम लगना और हर समय थका-थका या कमजोरी महसूस करना आदि इसके लक्षण हैं.

 

लिवर ट्यूमर का इलाज
लिवर ट्यूमर का इलाज बीमारी की स्टेज, प्रकार और मरीज की कंडीशन पर निर्भर करता है. अगर ट्यूमर छोटा है और लिवर ठीक से काम कर रहा है, तो सर्जरी से ट्यूमर को हटाया जा सकता है. कुछ मामलों में लिवर ट्रांसप्लांट भी किया जाता है. साइबरनाइफ जैसी मशीन से रेडिएशन देकर ट्यूमर को हटाया जाता है. कीमोएंबोलाइजेशन और रेडियोएंबोलाइजेशन तकनीकों से कैंसर सेल्स को सीधे निशाना बनाया जाता है. अब नया तरीका कीमोथेरेपी भी मौजूद है. अगर कैंसर शरीर के किसी और हिस्से से लिवर में फैला है, तो उसका भी इलाज किया जाता है.
--आईएएनएस

 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Read More
{}{}