प्रेग्नेंसी किसी भी महिला के लिए बेहद खास होता है. प्रेग्नेंसी के 9 महीने महिलाओं के शरीर में कई तरह के परिवर्तन नजर आते हैं. प्रेग्नेंसी के 9 महीने हर छोटी बात का ध्यान रखना होता है. आइए जानते हैं प्रेग्नेंसी कंसीव का टेस्ट पीरियड्स मिस होने के कितने दिन बाद करना या करावाना चाहिए.
पीरियड्स मिस होने के कितने दिन बाद करें टेस्ट
प्रेग्नेंसी पता करने के लिए आज के समय प्रेग्नेंसी टेस्ट किट आसानी से मिल जाती है. पीरियड्स मिस होने के 15 दिन बाद आप घर पर खुद से प्रेग्नेंसी का टेस्ट कर सकते हैं. 15 दिन बाद क्लियर रिजल्ट मिलता है. 6 से 7 दिन बाद टेस्ट करने से रिजल्ट क्लियर नहीं आता है. किट पर प्रेग्नेंसी टेस्ट करने बाद डॉक्टर के पास जाएं.
प्रेग्नेंसी के शुरुआती लक्षण
प्रेग्नेंसी के शुरुआती दिनों में महिला थकान महसूस करती हैं. शुरुआती दिनों उल्टी और मतली जैसा महसूस होना भी प्रेग्नेंसी का लक्षण होता है.
मॉर्निंग सिकनेस
सुबह उठते ही उल्टी और मतली होना प्रेग्नेंसी का शुरुआती लक्षण हो सकता है. सुबह के समय उल्टी होना प्रेग्नेंसी का सबसे आम लक्षण माना जाता है. ज्यादा मॉर्निंग सिकनेस होने पर आप डॉक्टर के पास जाएं.
बार-बार यूरिनेट
बार-बार यूरिनेट करना भी प्रेग्नेंसी का शुरुआती लक्षण में से एक है. इसके अलावा ब्रेस्ट में हल्कापन भी होना प्रेग्नेंसी का लक्षण हो सकता है.
हेल्दी डाइट
प्रेग्नेंसी के शुरुआती दिनों पर हेल्दी डाइट का सेवन करना चाहिए. प्रेग्नेंसी के शुरुआती दिनों में पपीता और अनानास बिल्कुल नहीं खाना चाहिए.
Disclaimer प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.