सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने लोगों को सस्ते कपड़े खरीदने से पहले दो बार सोचने पर मजबूर कर दिया है. अमेरिका के एक शख्स ने अपने एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए बताया कि कैसे थ्रिफ्ट स्टोर से खरीदे गए सेकंडहैंड कपड़े पहनने के बाद उसे एक खतरनाक स्किन इंफेक्शन हो गया. वीडियो में उन्होंने अपनी हालत दिखाते हुए कहा कि इन कपड़ों को बिना धोए पहनना उनके लिए एक डरावना एक्सपीरिएंस साबित हुआ.
टिकटॉक यूजर @onenevertwhoo_one ने दावा किया कि सेकंडहैंड कपड़ों के कारण उन्हें मोलस्कम कॉन्टेजियोसम नाम की वायरल स्किन इंफेक्शन हो गई, जिससे उनकी स्किन पर छोटे-छोटे उभरे हुए दाने हो गए हैं. उन्होंने बताया कि ये दाने स्किन कलर के हैं और बीच में हल्का डिप दिखाई देता है. मेयो क्लिनिक के अनुसार, यह इन्फेक्शन आमतौर पर दर्दरहित होता है लेकिन दिखने में डरावना लगता है. यह इंफेक्शन संक्रमित कपड़े या त्वचा के संपर्क से फैल सकता है.
इंफेक्शन का खतरा
डॉक्टर्स के मुताबिक, सेकंडहैंड कपड़े अगर बिना धोए पहने जाएं, तो उससे बैक्टीरियल, फंगल, वायरल और पैरासाइटिक इंफेक्शन हो सकते हैं. डर्मेटाइटिस, स्केबीज और फंगल इंफेक्शन जैसे स्किन डिजीज भी इस कारण फैल सकते हैं. यहां तक कि नए कपड़ों में भी रंग और केमिकल्स के कारण स्किन रिएक्शन हो सकता है, इसलिए किसी भी कपड़े को पहनने से पहले धोना जरूरी है.
एक्सपर्ट का क्या कहना?
पर्यावरण विशेषज्ञ डॉ. ग्लेन मॉरिसन के अनुसार, कई बार कपड़ों में इस्तेमाल किए गए रंग पूरी तरह से फाइबर में नहीं बंधते, जिससे वे स्किन पर ट्रांसफर होकर एलर्जी या डर्मेटाइटिस का कारण बन सकते हैं. इसके अलावा, कुछ कपड़ों में फॉर्मल्डिहाइड रेजिन जैसी खतरनाक केमिकल्स होती हैं जो लंबे समय तक संपर्क में रहने पर सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकती हैं.
वीडियो वायरल
इस टिकटॉक वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और इसे अब तक 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. कुछ लोग जहां शख्स के प्रति सहानुभूति जता रहे हैं, वहीं कई यूजर्स पूछ रहे हैं, “तुमने कपड़े धोए क्यों नहीं?” एक यूजर ने लिखा, “नई टेंशन मिल गई, अब तो नया भी धोकर ही पहनेंगे!”
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.