trendingNow12866300
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

Breast Cancer Early Signs: गांठ ही नहीं, ये 5 लक्षण भी हो सकते हैं Breast Cancer के संकेत; तुरंत करवाएं जांच

Early Signs of Breast Cancer in Hindi: ब्रेस्ट कैंसर दुनिया में हर साल लाखों महिलाओं की जान ले लेता है. इस बीमारी में स्तन में गांठ को बड़ा संकेत माना जाता है. लेकिन बात केवल गांठ की ही नहीं है. उसके अलावा भी 5 अन्य लक्षण हैं, जो चुपके से ब्रेस्ट कैंसर का संकेत देते हैं.

Breast Cancer Early Signs: गांठ ही नहीं, ये 5 लक्षण भी हो सकते हैं Breast Cancer के संकेत; तुरंत करवाएं जांच
Devinder Kumar|Updated: Aug 03, 2025, 11:31 PM IST
Share

5 Signs of Breast Cancer Other Than a Lump: ब्रेस्ट कैंसर को अक्सर एक साइलेंट किलर माना जाता है. इसमें कई मामलों में स्तन में दर्द रहित गांठ बनने से कुछ चेतावनी मिलती है. लेकिन कई बार यह बिना गांठ बने ही स्तन में अंदर ही अंदर पनप रहा होता है और जब इसका पता चलता है, तब तक काफी देर हो चुकी होती है. ऐसे में उन कम स्पष्ट संकेतों को समय रहते पहचानना जरूरी हो जाता है, जो इस गंभीर का चुपके से इशारा कर रहे होते हैं. आज हम ऐसे ही 5 कम ज्ञात लक्षणों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जो संभावित ब्रेस्ट कैंसर पनपने का संकेत देते हैं. आइए जानते हैं कि वे लक्षण कौन से हैं. 

ब्रेस्ट कैंसर के 5 बड़े लक्षण कौन से हैं?

एक स्तन में बिना किसी वजह के दर्द 

स्तनों में होने वाला दर्द अक्सर मासिक धर्म या हार्मोनल बदलावों से जुड़ा होता है. हालांकि, अगर एक स्तन में लगातार दर्द बना रहे, जिसकी वजह स्पष्ट न हो रही हो तो उसकी गहन जांच करवानी चाहिए. यह ब्रेस्ट कैंसर का संकेत हो सकता है. 

स्तन के आकार में बदलाव 

हार्मोनल उतार-चढ़ाव की वजह से स्तन में कई बार अस्थाई बदलाव हो सकते हैं. लेकिन अगर आपके स्तन धीरे-धीरे चपटे हो जाएं, उनमें सूजन दिखने लगे या उसकी उनकी त्वचा पर संतरे के छिलके जैसे गड्ढा दिखाए दें तो उसकी जांच करवानी चाहिए. 

लगातार खुजली या त्वचा में बदलाव

स्तन क्षेत्र में हल्की खुजली होना सामान्य है, लेकिन अगर आपके निप्पल के आसपास की त्वचा लाल, मोटी, परतदार या लगातार खुजली वाली हो जाए, तो यह एक ख़तरे का संकेत हो सकता है. ये लक्षण निप्पल के पैगेट रोग या स्तन कैंसर के किसी सूजन वाले रूप की ओर इशारा कर सकते हैं. शुरुआत में ये अक्सर एक्जिमा समझे जाने वाले ये कैंसर दुर्लभ होते हैं, लेकिन आक्रामक होते हैं.

मुड़ा हुआ या उलटा निप्पल

कुछ महिलाओं में जन्म से ही उल्टे निप्पल होते हैं, लेकिन अगर यह अचानक हो जाए और वह भी एक स्तन में तो उसकी जांच जरूर करवानी चाहिए. इसे सिर्फ दिखावटी समस्या समझकर नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए क्योंकि यह आंतरिक बदलावों का संकेत हो सकता है.

निप्पल से स्राव होना 

यदि स्तन से दूध जैसा स्राव हो, वह एक ही स्तन से और बिना दबाव के हो, तो बिना देरी किए अपने चिकित्सक से तुरंत संपर्क करना चाहिए. खासकर रजोनिवृत्ति के बाद की महिलाओं को अपने डॉक्टर से मिलकर कंसल्टेशन जरूर लेना चाहिए. हालांकि अधिकांश स्राव सामान्य होते हैं लेकिन कुछ पैटर्न ब्रेस्ट कैंसर का संकेत भी दे सकते हैं.

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों के बारे में सामान्य प्रश्न और उत्तर (FAQ)

1. प्रश्न: ब्रेस्ट कैंसर के सबसे आम लक्षण क्या हैं?

उत्तर: ब्रेस्ट कैंसर के सबसे आम लक्षणों में शामिल हैं:  स्तन या बगल में गांठ या मोटापन जो पहले नहीं था. स्तन के आकार, आकृति या रंग में बदलाव. निप्पल से असामान्य स्राव (खून या अन्य तरल पदार्थ). स्तन की त्वचा में लालिमा, गड्ढे पड़ना या संतरे के छिलके जैसी बनावट.  
निप्पल का अंदर की ओर खिंचना या दर्द.

2. प्रश्न: क्या सभी गांठें ब्रेस्ट कैंसर का संकेत होती हैं?
उत्तर: नहीं, सभी गांठें कैंसर नहीं होतीं. कई बार ये सौम्य (नॉन-कैंसरस) हो सकती हैं, जैसे सिस्ट या फाइब्रॉएडिनोमा. हालांकि, किसी भी गांठ की जांच डॉक्टर से करवानी चाहिए.  

3. प्रश्न: ब्रेस्ट कैंसर का दर्द कैसा होता है?
उत्तर: ब्रेस्ट कैंसर शुरुआती चरणों में आमतौर पर दर्दरहित होता है. हालांकि, कुछ लोगों को स्तन में हल्का दर्द या बेचैनी महसूस हो सकती है, खासकर अगर कैंसर बढ़ गया हो.  

4. प्रश्न: क्या पुरुषों में भी ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण दिख सकते हैं?
उत्तर: हां, पुरुषों में भी ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है. लक्षणों में स्तन में गांठ, निप्पल में बदलाव, स्राव, या त्वचा में परिवर्तन शामिल हैं.  

5. प्रश्न: क्या ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण हर उम्र में एक जैसे होते हैं?
उत्तर: हां, लक्षण आमतौर पर उम्र के हिसाब से नहीं बदलते, लेकिन युवा महिलाओं में हार्मोनल बदलाव के कारण लक्षणों को पहचानना मुश्किल हो सकता है. ऐसे में नियमित जांच जरूरी है.  

6. प्रश्न: शुरुआती चरण में ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण कैसे पहचानें?
उत्तर: शुरुआती चरण में लक्षण सूक्ष्म हो सकते हैं, जैसे छोटी गांठ या त्वचा में हल्का बदलाव. नियमित आत्म-परीक्षण, मैमोग्राफी, और डॉक्टरी जांच से शुरुआती पहचान संभव है.  

7. प्रश्न: क्या त्वचा में बदलाव हमेशा ब्रेस्ट कैंसर का संकेत होता है?
उत्तर: नहीं, त्वचा में बदलाव कई अन्य कारणों से भी हो सकते हैं, जैसे एलर्जी या इंफेक्शन. लेकिन अगर ये लक्षण लंबे समय तक रहें तो डॉक्टर से जांच करवाएं.  

8. प्रश्न: ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण दिखने पर क्या करना चाहिए?
उत्तर: तुरंत किसी स्त्री रोग विशेषज्ञ या ऑन्कोलॉजिस्ट से संपर्क करें. मैमोग्राम, अल्ट्रासाउंड, या बायोप्सी जैसे टेस्ट से सटीक निदान हो सकता है.  

9. प्रश्न: क्या ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण बिना गांठ के भी हो सकते हैं?
उत्तर: हां, कुछ मामलों में गांठ के बिना भी लक्षण जैसे त्वचा में बदलाव, निप्पल स्राव, या सूजन दिख सकते हैं. इसे इन्फ्लेमेटरी ब्रेस्ट कैंसर कहते हैं.  

10. प्रश्न: ब्रेस्ट कैंसर की जांच के लिए क्या करना चाहिए?
उत्तर: नियमित आत्म-परीक्षण, 40 साल से ऊपर की महिलाओं के लिए वार्षिक मैमोग्राफी और किसी भी असामान्य लक्षण पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Read More
{}{}