trendingNow12737782
Hindi News >>लाइफस्टाइल
Advertisement

फ्रिज और मटके के पानी में क्या है अंतर? जानें किसे पीना सेहत के लिए है ज्यादा बेहतर

Fridge or Earthen Pot Water: क्या आप भी इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि फ्रिज का पानी अच्छा है या मटके का? तो यह खबर आपके लिए है. ऐसे तो दोनों के अपने-अपने फायदे होते हैं. इस खबर में हम आपको दोनों के फायदे और नुकसान के बारे में बताएंगे.  

फ्रिज और मटके के पानी में क्या है अंतर? जानें किसे पीना सेहत के लिए है ज्यादा बेहतर
Reetika Singh|Updated: May 01, 2025, 12:37 PM IST
Share

Fridge or Earthen Pot Water Benefits: गर्मी के मौसम में चिलचिलाती गर्मी, धूप, उपम से लोग परेशान होकर, ठंडी चीज पीना चाहते हैं. ऐसे में धूप और उमस में ठंडा पानी मिल जाना, किसी अमृत से कम नहीं लगता. ठंडा पानी के लिए लोग घर में फ्रिज या मिट्टी का मटका रखते हैं. फ्रिज में एकदम चिल्ड पानी मिलता है, तो मटके में सौंधी खूशबू वाला. लेकिन कई लोग को इस बात का कंफ्यूजन होता है कि दोनों में बेहतर कौन सा है? इस खबर में हम आपको दोनों के फायदे और नुकसान के बारे में बताएंगे.

 

ठंडक
फ्रिज का पानी मटके के पानी की तुलना में आमतौर पर ज्यादा ठंडा होता है (5 से 8 डिग्री सेल्सियस). ये ठंडक शरीर के नॉर्मल टेम्परेचर से काफी कम होती है, जिससे कई बार गले में खराश, टॉन्सिल, सर्दी-जुकाम या पेट की समस्याएं हो सकती हैं. कई बार यह डाइजेशन सिस्टम को स्लो भी कर देता है. वहीं मटके का पानी नेचुरल तरीके से पानी को ठंडा करता है, जिसकी ठंडक शरीर के लिए नॉर्मल होती है (15 से 20 डिग्री सेल्सियस). यह धीरे-धीरे शरीर की गर्मी को बैलेंस करता है. इससे सर्दी-जुकाम की आशंका भी कम होती है. 

 

हेल्थ पर असर
फ्रिज का पानी कुछ ज्यादा ही ठंडा होता है, जिसे पीनी से शरीर का मेटाबॉलिज्म स्लो हो जाता है और डाइजेशन में समस्या होती है. खासकर बुजुर्गों और बच्चों के लिए फ्रिज का पानी नुकसानदायक हो सकता है. वहीं मटके का पानी सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. मिट्टी में मौजूद नेचुरल मिनरल्स, शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करते हैं. 

 

एनवायरनमेंट और एनर्जी यूज
फ्रिज बिजली से चलती है, जिससे एनवायरनमेंट पर असर पड़ता है और कार्बन प्रोडक्शन बढ़ता है. वहीं मिट्टी का मटका पूरी तरह से इको-फ्रेंडली होता है. न बिजली की जरूरत होती है और न ही किसी तरह का केमिकल्स शामिल होता है. 

 

कोस्ट और मेंटेनेंस
फ्रिज एक बार खरीदने के बाद रिपेयर, बिजली बिल और रोजाना सफाई की जरूरत होती है. इसलिए यह एक महंगा ऑप्शन हो सकता है. वहीं मटका सस्ते दाम में बाजार में आसानी से मिल पाता है और इसे रखना भी बेहद आसान होता है.

 

टेस्ट
फ्रिज का पानी का टेस्ट नॉर्मल होता है, लेकिन अगर आप प्लास्टिक की बोतल में पानी स्टोर कर रहे हैं तो कभी-कभी टेस्ट पर असर पड़ता है. वहीं मटके के पानी में मिट्टी की खुशबू और उसका नेचुरल स्वाद आता है, जिससे पीने वाले को ताजगी मिलती है. 

 

कौन है बेहतर?
फ्रिज और मटके दोनों के पानी के अपने-अपने फायदे और नुकसान हैं. लेकिन हेल्दी, एनवायरनमेंट और कोस्ट के लिहाज से मटका एक बेहतर ऑप्शन है. यह शरीर को बिना किसी केमिकल और एनर्जी के नेचुरल तरीके से ठंडा रखता है.

 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Read More
{}{}